आन लाइन सेवा
इस समय हम लोग करोना की विश्वब्यापी महामारी से संघर्ष कर रहें है। अतः हमें अपने बचाव के लिए सारी सावधानियां बरतनी चाहिए और इस सम्बन्ध में केद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा- निर्देशों का परिपालन अवश्य करना चाहिए। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर ‘प्रयास’ द्वारा अपनी सारी सेवायें इन दिशा-निर्देशों के अनुसार ही प्रदान की जा रही हैं और यह प्रयास किया जा रहा है कि हमारी सेवा के संचालकों एवं प्रबंधकों तथा उपभोक्ताओं के बीच आवश्यक सामाजिक दूरी बनी रहें और यथासंभव डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जाए। ‘प्रयास’ इस समय अपनी विभिन्न सेवाओं के लिए निम्न प्रक्रिया अपना रहा है।
अ: व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श सेवा
इस सेवा के लिए निम्न सुरक्षित प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
- उपभोक्ता मोबाइल नंबर 8127569995 पर विडिओं कॉल से वह बातचीत करके इस सेवा से संबंधित बातें तथा प्रोटोकॉल तय करेगा।
- उपभोक्ता इस सेवा का शुल्क 750 रूपये या चर्चा के बाद जो भी राशि तय होगी उसका भुगतान किसी भी डिजिटल माध्यम जैसे गूगल पे, पे टीएम, खाता स्थानान्तरण से करके उसका स्क्रीन शॉट या उसकी सूचना ‘प्रयास’ को मोबाइल नंबर 07080210615 पर आगे की कार्यवाही के लिए देगा।
- भुगतान सुनिश्चित होने के बाद उसके साथ प्रारंभिक चर्चा करके और आवश्यक निर्देश देकर व्यक्तित्व परीक्षण के प्रश्न पत्र एक लिफाफे में रखकर स्पीड पोस्ट या कूरियर द्वारा उसके द्वारा दिए गए पते साथ प्रेषित कर दिये जाएगें।
- स्वयं परीक्षा देने से सम्बंधित लिखित अनुदेश भी उसी लिफाफे में रखकर भेजे जायेगें। इसके साथ उत्तर पुस्तिकाओं को वापस भेजने के लिए ‘प्रयास’ के पते वाला एक लिफाफा भी भेजा जायेगा जिसमें रखकर उन्हें पूरा करने के बाद वापस करना होगा।
- इस लिफाफे के प्राप्त होते ही उसे सैनिटाइज किया जाएगा और उसे 24 घंटे के लिए विल्कुल अलग स्थान पर रख दिया जाएगा।
- उसके बाद अभ्यर्थी लिफाफा खोलकर उसके अन्दर रखे अनुदेशों को ध्यान से पढेगा और किसी भ्रम की स्थिति में मोबाइल नंबर 07080210615 पर ‘प्रयास’ से चर्चा करके उसे दूर करेगा।
- अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अनुदेशों के अनुसार पूरी ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ स्व-परीक्षण पूरा किया जाएगा।
- उसके बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं भेजे गए लिफ़ाफ़े में badबंद करके अपने खर्च पर स्पीड पोस्ट या कूरियर ‘प्रयास’ को भेजकर मोबाइल से सूचित कर दिया जाएगा।
- ‘प्रयास’ इनका मूल्याकन कराकर अभ्यर्थी के व्यक्तित्व की अनंतिम रिपोर्ट तैयार करवाएगा।
- वीडियो कांफेंरेसिंग के विभिन्न माध्यमों जैसे व्हाटसप्प, एम एस टीम, वेबेक्स तथा गूगल मीट आदि में से किसी एक माध्यम जो अभ्यर्थी के लिए सुविधाजनक हो, से उसका मार्गदर्शन ‘प्रयास’ के विशेषज्ञ द्वारा परस्पर विचार-विमर्श द्वारा निश्चित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
- मार्गदर्शन के बाद व्यक्तित्व रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर उसे अभ्यर्थी को ईमेल कर दिया जाएगा।
उपरोक्त क्रियाओं के पूर्ण होते ही व्यक्तित्व परीक्षण, रेखाकन एवं परामर्श सेवा पूरी हो जायेगी।
ब: प्रयास फाउंडेशन कोर्स का संचालन एवं प्रबंधन
करोना काल में यह कोर्स सम्बंधित व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक द्वारा अपने आवास पर ही मात्र 10 प्रतिभागियों के साथ संचालित किया जाएगा और वें सभी अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनेगें और एक दुसरे से आवश्यक दूरी पर बैठकर विचारमंथन करेगें। आरंभिक एवं अंतिम व्यक्तित्व परीक्षण एवं रेखाकन इस सेवा के लिए प्रदत्त डिजिटल प्रक्रिया द्वारा ही संपन्न किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
स: व्यक्तित्व जागरूकता सेमीनार
करोना काल में यह गतिविधि सामान्यतया स्थगित रहेगी। यदि होगी भी तो एक बैच में अधितकम 10 प्रतिभागी ही भाग लेगें। आन लाईन माध्यमों जैसे एम एस टीम, वेबेक्स तथा गूगल मीट आदि द्वारा अधिकतम संख्या यानि 40 प्रतिभागियों का सेमिनार संचालित किया जाएगा।
द: प्रबंधन विकास कार्यक्रम
यह कार्यक्रम आन लाईन माध्यमों जैसे एम एस टीम, वेबेक्स तथा गूगल मीट आदि द्वारा संचालित किया जाएगा।
य: कर्मचारी विकास कार्यक्रम
यह कार्यक्रम भी आन लाईन माध्यमों जैसे एम एस टीम, वेबेक्स तथा गूगल मीट आदि द्वारा संचालित किया जाएगा।
र: प्रबंधन परामर्श सेवा
यह सेवा whaव्हाटसप्प के माध्यम से प्रदान की जाएगी। बड़ी रिपोर्ट आदि स्पीड पोस्ट या कूरियर द्वारा और छोटे कागजात ईमेल द्वारा प्रेषित किये जायेगे।
ल: विवाद समाधान सेवा
यह सेवा सम्बंधित प्रपत्रों को डाक या कुरिएर सेवा के भेजकर और डिजिटल माध्यमों से चर्चा करके प्राप्त की जा सकती है।
व: प्रबंधन प्रणाली समीक्षा सेवा
यह सेवा सम्बंधित प्रपत्रों को डाक या कुरिएर सेवा के भेजकर और डिजिटल माध्यमों से चर्चा करके प्राप्त की जा सकती है।
स : व्यक्तिगत मार्गदर्शन सेवा
यह सेवा व्हात्सप्प के माध्यम से विस्तृत चर्चा करने आपसी सहमति से उपयुक्त आन लाइन माध्यम से प्रदान की जायेगी।
उपभोक्ता फोन पर चर्चा करके उपयोक्त डिजिटल माध्यम का चयन कर सकता है और चर्चा के अनुसार निश्चित शुल्क का आन लाइन भुगतान करके आवश्यक सेवा प्राप्त कर सकता है।