प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा.) लि.
एल/01
दर्शकों के लिए पत्र
प्रिय दर्शक गण
‘प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा.) लि. आप सभी का अपने इस वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करती है।
आप इस बात से तो सहमत ही होगें कि हम सभी अपनी इच्छा के अनुसार अपना ऐसा भविष्य बनाना चाहते हैं जो शांतिपूर्ण और आनंद से परिपूर्ण हो और हम अपनी नौकरी या पेशे में सफल होने के साथ साथ अपने जीवन में भी सफल हों। प्रतेक व्यक्ति का व्यक्तित्व किसी दूसरे व्यक्ति के व्यक्तित्व से मौलिक रूप से भिन्न होता है। इस व्यक्तिगत भिन्नता के बावजूद जीवन में इच्छित परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतेक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुछ मौलिक गुणों का होना या उनका विकसित होना आवश्यक है। मानसिक बुद्धिमत्ता, जो सामान्तया आनुवांशिक होती है या भूतकाल के संस्कारों से प्रभावित होती है, में भिन्नता के बावजूद, एक स्व-चालित, स्व-नियंत्रित एवं स्व-निर्देशित व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है बशर्ते हम अपने व्यक्तित्व की विशिष्टताओं एवं कमजोरियों से परिचित हों।
लोगों के व्यक्तित्व की विशिष्टिताओं, क्षमताओं एवं कमजोरियों, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता का स्तर भी शामिल है, का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाकर उनके व्यक्तित्व के सम्यक विकास सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रयास’ उनके व्यक्तित्व के रेखांकन एवं विकास कार्य में संलग्न है, ताकि वें अच्छा भविष्य बना सकें। व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम (प्रयास फाउंडेशन कोर्स) से प्राप्त होने वाले मुख्य लाभ, अपने व्यक्तित्व की अच्छी समझ, बेहतर आत्म-अनुशासन, सम्यक समय प्रबंधन, अपने परिवार के सदस्यों, सगे-सम्बन्धियों, मित्रों एवं अन्य लोगों के साथ बेहतर सम्बन्ध, बेहतर शैक्षणिक परिणाम, भविष्य में अपने जींवन का बेहतर प्रबंधन, अपनी नौकरी/पेशे में सफलता, प्रसन्नता में बृद्धि और सामाजिक प्रतिष्ठा में बृद्धि शामिल हैं। यह पाठ्यक्रम प्रतिभागी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा और वह अपने जीवन की सारी चुनौतियों का सामना शांतिपूर्ण तरीके एवं प्रसन्नतापूर्वक करते हुए सफल हो सकेगा। सामन्य मामलों में मात्र 1000 (एक हजार) रूपये एवं गरीब उपभोक्ताओं के मामले में मात्र 500 (पांच सौ ) रूपये के वार्षिक शुल्क पर इच्छुक अपभोक्ताओं को दीर्घकालीन व्यक्तिगत मार्गदर्शक सेवा भी प्रदान की जाती है जो डिजिटल माध्यम से दी जाती है।
आप को हमारी विभिन्न सेवाओं के उपभोग के लिए देय शुल्क के भुगतान के लिए अपनी भुगतान क्षमता को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योकि 30 % मामलों में हम ‘कोई लाभ नहीं कोई हानि नहीं’ और ‘अन्तर सहायता’ के सिंद्धांतों के आधार पर उपभोक्ता की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर अपने सेवा शुल्क का निर्धारण करतें हैं ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी हमारी किसी भी सेवा से बंचित न रह जाय। अधिक स्पष्टता के लिए हमारी मूल्य निर्धारण निति देखें।
हमारी सेवाओं की लागत न्यूनतम रखने के लिए हम अतिरिक्त समय रखने वाले तथा सामाजिक सेवा करने के इच्छुक व्यक्तियों से प्रयास को होने वाली सकल आय में हिस्सेदारी के माध्यम से उन्हें प्राप्त होने वाली कुछ आय के एवज में समय दान स्वीकार करतें हैं और वें इस समय का उपयोग हमारे गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने में करतें हैं। यह एक प्रकार का स्व-रोजगार होता है क्योकि वें हमारे पूर्ण-कालिक कर्मचारी नहीं होतें हैं।
आप से निवेदन है कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री को ध्यान से पढ़े और अपनी आवश्यकतानुसार आगे की कार्यवाही के लिए हमसे सम्पर्क करें। इस वेबसाइट पर उपलब्ध चेकलिस्ट को पढ़कर आप अपने लिए इसकी उपयोगिता निश्चित कर सकतें हैं। इस वेबसाइट को देखने वालों में विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक, क्षैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों के प्रमुख, व्यावसाय प्रमुख या उद्द्यमी एवं अंशकालिक रोजगार के अवसर खोज रहे व्यक्ति हो सकतें हैं। इनके लिए इस वेबसाइट पर अलग अलग पत्र उपलब्ध हैं जिन्हें पढ़कर वें और अधिक प्रारंभिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। अपने लिए प्रासंगिक ‘प्रायः पूंछे जाने वाले प्रश्न’ पढ़कर वें अपने संदेह दूर कर सकतें हैं। इस वेबसाइट के ‘किसे क्या देखना चाहिए?’ के पृष्ट पर जाकर स्वयं के संबंधित लिंक को क्लिक करके अपने लिए उपयोगी सभी सूचनाओं से संबन्धित लिंक प्राप्त कर सकतें हैं और उन्हें क्लिक करके सम्बंधित सामग्री पढ़ सकतें हैं। यह सभी के लिए एक हितकारी अवसर है andऔर हम आशा करतें हैं आप अपना एवं अपने परिवार के अन्य सद्स्यों का जीवन सफल बनाने के लिए इसका उपयोग अवश्य करगें।
वर्तमान में हम समेकित व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित निम्न गतिविधियों में संलग्न हैं।
- व्यक्तित्व एवं इसके विकास के महत्त्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निशुल्क अल्प-कालीन व्यक्तित्व जागरूकता वेबिनार आयोजित करना।
- व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श सेवा प्रदान करना।
- प्रतिभागियों के सोच-विचार में मौलिक परिवर्तन द्वारा स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित एवं स्व-नियंत्रित व्यक्तित्व विकसित करके उन्हें अपनी रुचि के अनुसार अपना भविष्य बना पाने में सक्षम बनाने के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, जिसमें ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स ‘ के विभिन्न मॉडल्स भी शामिल है, आयोजित करना।
- विभिन्न कोटि के उपभोक्ताओं जिसमें उद्यमी एवं व्यावसायी भी शामिल हैं की व्यक्तिगत प्रभावशीलता बढाने के लिए उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करना।
- स्व-अध्ययन द्वारा सतत व्यक्तित्व विकास हेतु विभिन्न पुस्तकों एवं अन्य पठन सामग्री का प्रकाशन एवं विपणन करना। डिजिटल फॉर्म को वरीयता दी जाती है।
- कुछ खाली समय रखने वाले एवं समाज सेवा में रूचि र्ताखने वाले व्यक्तियों से समय दान लेकर और अपने गतिविधि भागीदार बनाकर उन्हें अतिरिक्त आय के साथ साथ सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करने का अवसर प्रदान करना।
- व्यक्तित्व परीक्षण, रेखाकन, परामर्श एवं विकास, व्यवहार परिवर्तन एवं आनंद के क्षेत्र में व्यावहारिक शोध को प्रोत्साहित करना।
अपनी वर्तमान स्थिति के अनुसार या तो आप की रूचि व्यक्तित्व रेखाकन, परामर्श तथा विकास से संबंधित हमारी सेवाओं के उपभोग में या अपने अतिरिक्त समय का दान करके आय में हिस्सेदारी के प्राप्त आय के एवज में अपने स्व-रोजगार के अवसर के रूप में हमारे गतिविधि भागीदार (व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक या विशेषज्ञ) के कार्यों को करने में हो सकती है।
यह वेबसाइट आप को ‘प्रयास’ के बारे में सम्पूर्ण सूचना प्रदान करती है जिसमें इसका कार्य दर्शन, कार्पोरेट मिशन, प्रबंध व्यवस्था, सेवाए और मूल्य निर्धारण निति शामिल हैं। यह दर्शकों को अपनी सेवाओं से सम्बंधित विभिन्न मौलिक अवधारणाओं जैसे व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व निर्धारण, व्यक्तित्व निर्धारण के लाभ, व्यक्तित्व विकास एवं इसके लाभ, समयदान की अवधारणा, गतिविधि भागीदारी की विभिन्न योजनायें जैसे व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक या विशेषज्ञ के रूप में स्व-रोजगार के अवसर, इनकी पंजीकरण योजनाएं, विद्यार्थियों, वयस्कों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें लोक उपक्रमों के प्रबंधक एवं कर्मी शामिल हैं, सेवानिवृत व्यक्तियों तथा 75 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए विशेष रूप से परिकल्पित ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ के पांच प्रारूप के रूप में उपलब्ध समेकित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने के इच्छुक या हमारी विभिन्न प्रकार की सेवाओं का उपभोग करने के इच्छुक व्यक्तिओं द्वारा प्रायः पूंछे जाने वाले प्रश्न, सभी के लिए निर्धारित पंजीकरण फार्म और गतिविधि भागीदारों एवं उपभोक्ताओं और ‘प्रयास’ के बीच हस्ताक्षर होने वाले सहमति प्रपत्रों के प्रारूप से भी अवगत कराती है।
इसे ध्यान पूर्वक पढ़े और ‘प्रयास’ एवं इसकी सभी गतिविधियों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करके अपनी भूमिका निश्चित करें। हमारे सेवाओं का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि किसी भी आर्थिक स्थिति के व्यक्ति को इनसे बंचित नहीं किया जाता है और 30% उपभोक्ता अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा शुल्क का भुगतान करके उच्चतम गुणवत्ता की ये सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। यह विशेषता हमें इस क्षेत्र में कार्यरत अन्य निजी संस्थाओं से अलग करती है ।
अतः आप से सादर अनुरोध है कि इस वेबसाइट पर स्वयं के लिए उपलब्ध पत्र तथा अपने लिए उपयुक्त सूचना सामग्री पढ़े और अधिक् जानकारी के लिए हमारी ईमेल info@prayasvyaktitva.com या मोबाइल नंबर 8127569995; 7080210612; 7080210614, 7080210615 के माध्यम से हमसे संपर्क करें
शुभकामनाओं एवं शीघ्र संपर्क की आशा के साथ ।
कृते प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा) लि.
प्रबंध निदेशक