संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी

‘प्रयास’ व्यक्तित्व निर्धारण एवं विकास से सम्बंधित अपनी सभी सेवाएँ ‘कोई लाभ नही कोई हानि नहीं’ और ‘अंतर–सहायता’ के दो मौलिक सिद्धांतो पर आधारित सेवा शुल्क पर प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कुल उपभोक्ताओं की संख्या का 30% उपभोक्ता आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंध रखतें हों। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए सेवा शुल्क उनकी भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है। इसके अतिरिक्त ‘प्रयास’ वैयक्तिक मनोविज्ञान विशेषकर भावनात्मक एवं नैतिक बुद्धिमत्ता एवं प्रसन्नता के क्षेत्र में व्यावहारिक शोध कर रहे शोधकर्ताओं को आवश्यक डाटा सम्बंधित व्यक्तिओं की पहचान छिपाकर प्रदान करके प्रोत्साहित करता है। हम कुछ खाली समय, समाज सेवा में रूचि एवं आवश्यक पात्रता रखने वाले अधिकाधिक व्यक्तियों को अपने गतिविधि भागीदार (व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक या विशेषज्ञ) के रूप में पंजीकृत करके तथा उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करके उनसे अपनी सेवाओं का संचालन एवं प्रबंधन कराकर उन्हें भी समाज सेवा का अवसर भी प्रदान करतें हैं। अतः हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करतें हैं।