व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम : प्रयास फाउंडेशन कोर्स (पीएफसी)
यह एक समेकित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम है जिसके विभिन्न प्रारूप विद्यार्थियों, पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले वयस्कों, नौकरी-पेशा वयस्कों, उद्यमी तथा वाणिज्यिक एवं गैर-वाणिज्यिक संस्थाओं के मालिकों, प्रबंधकों एवं कर्मचारियों आदि के आचार-विचार एवं व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उनकी आवश्यकतानुसार, विशेष रूप से तैयार किया गये हैं ताकि वें अपने जीवन, नौकरी एवं पेशे में आनंद एवं शांति के साथ वांछित सफलता प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम की विशिष्टता निम्न है ।
- इसे प्रतिभागियों की आयु एवं उनके नौकरी या पेशे आदि की आवश्यकताओं के अनुसार विशेष रूप से तैयार किया जाता है।
- इसकी सामान्य अवधि 6 माह है बशर्तें इसे प्रति सप्ताह 6 दिन प्रतिदिन 90 मिनट संचालित किया जाय। परन्तु किसी कोर्स विशेष के व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक एवं उसके प्रतिभागियों की सुविधानुसार सप्ताह में इसे संचालित करने के दिनों और सत्र की अवधि में आवश्यक परिवर्तन किया जा सकता है और उसी के अनुसार इसकी अवधि में भी आवश्यक परिवर्तन किया जा सकता है परन्तु इसके लिए ‘प्रयास’ की पूर्व-अनुमति आवश्यक होगी।
- इसकी भाषा hindiहिंदी या कोई भी क्षेत्रीय भाषा हो सकती हैं। हमारा विश्वास है कि व्यवहार परिवर्तन के विभिन्न आयामों की समझ व्यक्ति की मातृभाषा में बेहतर हो सकती है और इस प्रक्रिया में एक नई भाषा का अवरोध पैदा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- यह कोर्स एक ऐसा परिवेश उपलब्द्ध कराता है जिसमे इसके प्रतिभागी एक स्वतंत्र परन्तु अनुशासित वातावरण में परस्पर विचार-मंथन करके स्वेछा से यह निश्चित करतें हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में समय समय पर पैदा होने वाली विभिन्न परिस्थितियों में उसका उचित आचरण कैसा होना चाहिए? यह विचार-मंथन प्रक्रिया उन्हें दूसरों के प्रति संवेदना एवं अन्य सकारात्मक गुणों से परिपूर्ण एक अच्छा मानव बनने के लिए उत्प्रेरित करती हैं जो मात्र अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए ऐसा कोई भी कार्य न करें जो दूसरों के हितों के विरुद्ध हो। यह कोर्स प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा के स्थान पर परस्पर सहयोग की भावना विकसित करता है। अपने आचार-विचार में सकारात्मक परिवर्तन लाने का निर्णय उनका अपना और स्वेच्छा से लिया हुआ होता है अतः इसकी संभावना अधिक होत्ती है कि यह परिवर्तन स्थाई होगा ।
- यह एक अंशकालीन कोर्स है जो स्कूल/कॉलेज आदि की अवधि के बाहर या वयस्कों के कार्य अवधि के बाहर पूर्णतया डिजिटल माध्यम से स्मार्ट फ़ोन द्वारा संचालित किया जाता है और यह सुनिश्चित करता हैं कि इसके कारण प्रतिभागियों के वर्तमान कार्य (अध्ययन या नौकरी या अन्य कार्य) में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो।
- इस कोर्स का संचालन हमारे द्वारा पूर्ण रूप के प्रशिक्षित व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक द्वारा किया जाता हैं जो विद्यार्थियों/अभिभावकों/स्कूलों तथा अन्य संस्थाओं से संपर्क करतें हैं और इस कोर्स के प्राप्त होने वाले लाभों से अवगत कराकर उन्हें स्वयं इस कोर्स में भाग लेने या अपने बच्चों या विद्यार्थियों या प्रबंधकों तथा कर्मचारियों को इस कोर्स में भाग लेने के लिए उत्प्रेरित करतें हैं।
- हम इस कोर्स के संचालन एवं प्रबंधन के लिए ऐसे व्यक्तियों का पंजीकरण व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक के रूप में करतें हैं जो स्नातक हों और हिंदी या अन्य क्षेत्रीय भाषा में अच्छी सम्प्रेषण क्षमता रखतें हो और मृदुभाषी होने के साथ ही प्रतिभागियों के समक्ष नैतिक आचरण का आदर्श भी प्रस्तुत कर सकें।
- इस कोर्स की गुणवत्ता एवं प्रतिभागियों के साथ गहन संपर्क सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शकों को एक दिन में 90 मिनट के मात्र दो बैच, एक प्रातः और एक सायं या दिन में किसी अन्य समय, संचालित करने की अनुमति है और किसी भी एक बैच में 15 के अधिक व्यक्ति भाग नहीं ले सकतें हैं ताकि प्रभावी विचार-मंथन संभव हो सके।
- कोर्स के आरम्भ होने के एक माह के अन्दर हम प्रतिभागियों के व्यक्तित्व का मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं रेखांकन करके प्रवेश के समय उनके व्यक्तित्व का पता लगाते हैं और कोर्स की समाप्ति के एक माह पहले यानी पांचवें माह में पुनः उनके व्यक्तित्व का परीक्षण एवं रेखांकन करके इस कोर्स में भाग लेने के कारण उनके व्यक्तित्व में हुए परिवर्तन का पता लगाते हैं। प्रतेक प्रतिभागी को व्यक्तित्व विकास रपट बनाकर कोर्स के समापन के समय उपलब्ध कराई जाती है। यह सारी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से प्रतिभागी के अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा ही ‘प्रयास’ का संबंधित ऐप डाउनलोड करके की जाती है।
- व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शकों को इस कोर्स के प्रभावी संचालन एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाता है।
- इस कोर्स का कुल शुल्क मात्र 5000 (पांच हजार) रूपये है। प्रतेक बैच की 15 सीट में से 10 सीट पूरी फीस देने वाले अभ्यर्थियों एवं 05 सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होती हैं जिनकी फीस उनकी भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर ‘प्रयास’ की पूर्व सहमति से निर्धारित की जाती है।
- व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक स्वयं द्वारा संचालित प्रयास फाउंडेशन कोर्स से ‘प्रयास’ को होने वाली कुल आय में 70% हिस्सेदारी के आधार पर कार्य करता है। ‘प्रयास’ इस आय का 30% हिस्सा प्रतिभागियों के व्यक्तित्व के रेखांकन, इस कोर्स के तकनीकी निर्देशन करने एवं अपने आंतरिक संचालन, प्रशासनिक एवं प्रबंधन खर्चों को पूरा करने के साथ साथ व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शकों को नेटवर्क विस्तार प्रोत्साहन राशि (किसी भी व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक को छोड़कर उसके नीचे के चार स्तरों पर कार्यरत व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शकों ने माध्यम से ‘प्रयास’ को प्राप्त सकल आय का 1%) एवं लीडरशिप बोनस राशि (चार स्तर नीचे तक के नेटवर्क की सकल आय का 1%)का भुगतान करने के लिए अपने पास रखता है।
- इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले व्यक्तियों को अपने व्यक्तित्व की अच्छी समझ, स्व-अनुशासनयुक्त जीवन, बेहतर समय प्रबंधन क्षमता, अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों, और अन्य लोगों के साथ बेहतर सम्बन्ध, सेवानिवृति के बाद के जीवन का बेहतर प्रबंधन, जीवन के आनंद में वृद्धि और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि जैसे लाभ प्राप्त होते हैं। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है और वें अपने जीवन की सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करके आनंद और शांति करने में सक्षम हो जातें हैं और उनका व्यक्तित्व स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित एवं स्व-नियंत्रित हो जाता है।
- यह कोर्स किसी प्रतिभागी समूह की विशेष आवश्यकता को ध्यान में रखकर नियोजित किया जाता है। वर्तमान में इसके निम्न वर्ग विशेष के लिए विशेष प्रारूप उपलब्ध हैं।
- विद्यार्थी (पीएफसी/01)
- वयस्क जिसमें कार्यशील वयस्क भी शामिल हैं (पीएफसी /02)
- सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी (पीएफसी /03)
- सेवानिवृत व्यक्ति (पीएफसी /04)
- 75 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति (पीएफसी /05)
उपरोक्त प्रारूपो का विस्तृत विवरण अन्य स्थान पर उपलब्ध है।