व्यक्तित्व निर्धारण के लाभ
व्यक्तित्व निर्धारण के क्या लाभ हैं?
व्यक्तित्व निर्धारण आत्म-विश्लेषण एवं स्वयं को समझने की एक महत्वपूर्ण यात्रा है क्योकि यह हमें अपनी क्षमताओं एवं कमजोरियों, हमारे अन्दर तनाव या अंतर्द्वन्द पैदा करने वाली परिस्थितियों या चुनौतियों को जानने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगो के साथ हमारे व्यवहार की प्रवृति एवं अपने भविष्य के नियोजन की हमारी अपनी क्षमता का पता लगाने में सहायता करती है। एक अंतर्दृष्टि वाली प्रोफाइल संबंधित व्यक्ति के जीवन के सोपान के अनुसार एक लाभप्रद व्यक्तित्व विकास रणनीति बनाने में सहायता करती है क्योकि यह उस समय की उसकी कमजोरियों एवं क्षमताओं को इंगित कर देती है। एक कार्यशील या नौकरीपेशा व्यक्ति के सन्दर्भ में सम्बंधित संस्था में बेहतर परिणाम के लिए यह एक दूसरे के पूरक व्यक्तित्व वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का एक प्रभावशाली कार्य-दल बनाने में भी सहायक होती है। अतः व्यक्तित्व निर्धारण न केवल बेहतर शैक्षणिक परिणाम बल्कि बेहतर नौकरी या पेशागत परिणाम के लिए समुचित व्यक्तित्व विकास कार्यकर्म बनाने में सहायक तो होती ही है और इसी के साथ संबंधित व्यक्तियों के जीवन में शांति एवं आनद भी लाती हैं।