‘प्रयास’ का कार्य दर्शन

  • किसी भी व्यक्ति के लिए अपने जीवन में शांति एवं प्रसन्नता के साथ सफलता प्राप्त करना सबसे चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण उद्देश्य होता है जिसे वह प्राप्त करना चाहता है। isइस चुनौतीपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु, वर्तमान कार्य या पेशे, स्थान, जाति एवं धर्म के निरपेक्ष, एक स्वार्थी एवं वाहयनिर्देशित व्यक्तित्व के स्थान पर स्व-संचालित, स्व-उत्प्रेरित एवं आत्मनिर्देशित एवं नैतिकता से परिपूर्ण व्यक्तित्व को विकसित करने की आवश्यकता होती है। ‘प्रयास’ समाज कल्याण की दृष्टि से ‘कोई लाभ या हानि नहीं’ तथा ‘अंतर-सहायता’ के सिद्धांतों पर उचित सेवा शुल्क तय करके मनोवैज्ञानिक एवं प्रभावी प्रशिक्षण तकनीक का उपयोग करके सुनियोजित ढंग से उपभोक्ता के वाह्यनिर्देशित व्यक्तित्व को स्व-संचालित, स्व-उत्प्रेरित एवं आत्मनिर्देशित एवं नैतिकता से परिपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में परिवर्तित करने के कार्य में सलग्न है।
  • प्रयास’ पहले व्यक्ति के वर्तमान व्यक्तित्व के स्वभाव, लक्षणों, बुद्धिमत्ता, रुचियों, कमजोरियों एवं क्षमताओं आदि का समय-सिद्ध मनोवैज्ञानिक PRASHANAVAIONप्रश्नावलियों, उपकरणों एवं आत्मनिर्देशित विषयों पर लेखन के माध्यम से पता लगाता है और फिर सावधानीपूर्वक विकसित ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ के माध्यम से उसके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन करने में उसकी सहायता करता हैइसके बाद वह व्यक्ति अपने वर्तमान कार्य (अध्ययन, नौकरी या पेशा) में वांछित सफलता स्वयं प्राप्त कर लेता है।
  • ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ के एक बैच में मात्र 15 (पंद्रह) सीटें होती है जिसमें से 05 (पांच) सीटें आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होतीं हैं जिनका शुल्क संबंधित अभ्यर्थी की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है। हम निशुल्क सेवा नहीं प्रदान करतें क्योकि ऐसी स्थिति में संबंधित लाभार्थी आवश्यक रूचि एवं लगन नही प्रदर्शित करता है और उस सेवा के महत्व हो नहीं समझता है। जिस व्यक्ति की रूचि स्वयं अपनी सहायता करने में नहीं है उसे कोई भी कुछ भी सहायता नही कर सकता।
  • यदि आप अपनी इच्छानुसार अपने BHAVIभविष्य का निर्माण करना चाहते हो जो मानसिक शांति एवं आनद के परिपूर्ण हो तो अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और हमारी विभिन्न सेवाओं का उपभोग करके स्वयं अपने और अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों के जीवन में सफलता प्राप्त करें।
  • यदि अपने वर्तमान कार्यों या पेशे की सारी जिम्मेदारियों निर्वाह करने के बाद भी किसी व्यक्ति के पास के पास कुछ अतिरिक्त समय बचता हैं और वह ‘प्रयास’ द्वारा निर्धारित अर्हताएं (न्यूनतम स्नातक एवं अच्छा चरित्र) रखता है तो वह इसे ‘प्रयास’ को दान करके बिना अपने वर्तमान कार्य में किसी व्यवधान और अपनें निवास स्थान में बिना किसी बदलाव के डिजिटल माध्यम से हमारी विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं प्रबंधन  में भागीदार बन सकता है और समाज के लिए कल्याणकारी कार्य करने की संतुष्टि प्राप्त करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकता है। ‘प्रयास’ ऐसे अधिकाधिक समाजसेवी लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहता है और उनके माध्यम से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहता है और सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है।

isइस वेबसाइट की सामग्री को देखने और प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों से अपना शंका-समाधान करने के बाद भी यदि आप को कोई शंका हैं तो हमसे ईमेल inf: info@prayasvyaktitva.com info  या मोबाइल नंबर 8127569995, 7080210615 (लखनऊ कार्यालय हेतु) 7080210612 या 7080210614 (गोरखपुर कार्यालय हेतु) पर संपर्क कर सकतें हैं।