प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा.) लि.
एल/03
परिवार प्रमुखों के लिए पत्र
प्रिय परिवार प्रमुखगण
विषय: आप के परिवार के बच्चों एवं वयस्क सदस्यो के आचार-विचार में सकारात्मक परिवर्तन लाकर उनके जीवन में शांति एवं प्रसन्नता के साथ सफलता सुनिश्चित करके अच्छे भविष्य के निर्माण हेतु ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में प्रतिभागिता करना।
क्या आप के परिवार का कोई बच्चा या वयस्क अपने दैनिक जीवन में निम्न प्रकार के नकारात्मक व्यवहार प्रदर्शित करता है?
- यद्यपि उसकी मानसिक क्षमता संतोषजनक प्रतीत होती है लेकिन वह कड़ी मेहनत करने से भागता है।
- किसी भी समस्या का सामना करते समय वह अपनी तरफ से कोई पहल न करके दूसरों के निर्देश या मार्गदर्शन या सहायता की प्रतिक्षा करता है।
- वह आप या परिवार के अन्य किसी सदस्य की बात नही सुनता और सबकी भावनाओं एवं संवेदनाओं के प्रति अनादर प्रदर्शित करते हुए जो उसके मन में आता है वही करता है।
- वह प्रायः बिना किसी विशेष कारण के आक्रामक व्यवहार करने लगता है और बात बात में झगडा करने लगता है।
- वह अन्यंत निराशावादी है और किसी भी कार्य में प्रारंभिक असफलता से ही प्रायः अवसादग्रस्त होकर उसे बीच में ही अधूरा छोड़ देता है और कहता है कि उस कार्य को पूरा करने की क्षमता ही उसके अन्दर नही है।
- दूसरों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करने में काफी शर्माता है और काफी उत्साहित करने एवं दबाव डालने के बाद भी बिना किसी उत्साह के अपने विचार प्रस्तुत करता है।
- परीक्षा में थोड़े भी कम अंक मिलने पर काफी परेशान हो जाता है और थोड़े अधिक अंक मिलने पर काफी प्रसन्न होकर उछलने लगता है । इसी प्रकार आप के परिवार या संस्था का कार्यशील वयस्क अपने कार्य में थोड़ी भी सफलता प्राप्त करने पर काफी उत्तेजित हो जाता है और एक बार की असफलता से काफी हतोत्साहित भी हो जाता है।
- वह अपने से वरिष्ट लोगों एवं बुजुर्गों का उचित आदर नहीं करता और कभी कभी तो उनके प्रति अवमानना का भाव भी प्रदर्शित करता हैं।
- वह अपने परिवार के कनिष्क सदस्यों एवं अपने कनिष्क सह्कर्मियों का ध्यान नहीं रखता और उन्हें आवश्यक स्नेह एवं सहयोग नहीं प्रदान करता और प्रायः स्व-केद्रित ही रहता है।
- वह अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए अपने परिवारं, गाँव, स्कूल, या संस्था में न केवल गन्दी राजनीति करता रहता है बल्कि अपने व्यवहार को उचित ठहराने के प्रयास भी करता है।
- वह किसी न किसी बहाने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए भ्रष्ट आचरण करता रहता है और ईमानदार लोगों एवं उनके व्यवहार का मखौल उडाता है।
- उसके कोई भी नजदीकी मित्र नहीं हैं क्योकि लोग उसे स्वार्थी और अविश्वश्नीय समझतें हैं।
- वह अपने परिजनों एवं सहकर्मियों से अपनी बातें छिपाता है।
- वह परिश्रम तो बहुत करता है परन्तु सफलता नहीं प्राप्त कर पाता।
- वह अपना ऊर्जा और ध्यान एक समय में किसी एक कार्य पर केद्रित नहीं कर पाता और उसका मन इधर से उधर भटकता रहता है।
- वह हमेसा उदास उदास सा रहता है और किसी कम में उसका मन नही लगता है।
यदि आप के परिवार के किसी बच्चे या वयस्क सदस्य में उपरोक्त नकारात्मक प्रवृतियाँ दिखतीं हैं तो तत्काल उसके व्यक्तित्व का परीक्षण एवं रेखांकन कराकर उसके व्यक्तित्व की कमजोरियों को वैज्ञानिक तरीके से चिन्हित कराकर समुचित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के माध्यम से इन्हें दूर करके उसके आचार-विचार में सकारात्मक परिवर्तन यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। इसमें विलम्ब उनके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है ।
प्रतिभागियों की संवेदनात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक/नैतिक बुद्धिमत्ता का सम्यक विकास करके उसके व्यक्तित्व का समेकित विकास सुनिश्चित करने के लिए हम 6 माह की अवधि का एक समेकित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम जिसे ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ कहा जाता है, अपने प्रशिक्षित ‘व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शकों’ के माध्यम से संचालित कर रहें हैं।
इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्राप्त होने वाले लाभों में कुछ महत्वपूर्ण लाभ हैं: अपने व्यक्तित्व की सम्यक समझ, आत्म-अनुशासन में सुधार, बेहतर समय-प्रबंधन, अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों एवं अन्य व्यक्तियों के साथ बेहतर सम्बन्ध, बेहतर शैक्षणिक परिणाम, अपने भविष्य का बेहतर प्रबंधन, नौकरी या पेशे में सफलता, आनंद एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि। यह कोर्स उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। यह कोर्स उनकी वाह्य-नियंत्रित व्यक्तित्व को स्व-उत्प्रेरित, स्व-चालित एवं स्व-नियंत्रित VUAKTIOITVAव्यक्तित्व में परिवर्तित करने में सहायक सिद्ध होता है। यह परिवर्तन उनके जीवन में चतुर्दिक सफलता लाता है।
हमारी व्यक्तित्व रेखांकन एवं परामर्श सेवा का वर्तमान शुल्क मात्र 750 (सात सौ पचास) रूपये और हमारे ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ का वर्तमान शुल्क मात्र 5000 (पांच हजार) रुपये है। इससे परिवार के सभी सदस्यों का भविष्य बदल जाएगा और आप का परिवार स्वर्ग बन जाएगा। इसके एक बैच में मात्र 15 सीटें होतीं हैं जिनमें से 5 सीटें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आरक्षित है। इनका शुल्क प्रवेशकर्ता की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है।
हम यह सेवा कार्य वाणिज्यिक लाभ के लिए नहीं कर रहें हैं और इस व्यावसाय को ‘कोई लाभ कोई हानि नहीं’ एवं ‘अंतर-सहायता’ के दो मौलिक सिद्धांतो के आधार पर अंशकालीन गतिविधि भागीदारों जो अपने खाली समय का दान हमें नाम-मात्र की आय के एवज में समाज कल्याण की भावना से करतें हैं, की सहायता से संचालित कर रहें हैं। उनकी इस सहृदय सहायता के कारण ही हम अतिउत्तम गुणवत्ता की सेवाये इतने कम शुल्क में दे पातें हैं और व्यक्ति की भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा शुल्क का निर्धारण कर पाते हैं।
यदि आप अपने परिवार के बच्चों तथा व्यस्क सदस्यों को अपनी इच्छानुसार अपना भविष्य निर्माण कर पाने में सक्षम बनाने में सहायता करना चाहतें हैं तो आज ही इस अनूठे कोर्स में प्रतिभागिता के लिए इसकी सूचना प्रपत्र में दर्शित शर्तों पर उनका पंजीकरण कराएं। इसके लिए निर्धारित पंजीकरण फॉर्म इस वेबसाइट के ‘पंजीकरण फॉर्म’ के पृष्ट पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप के मन में कोई संदेह है तो इस वेबसाइट के ‘प्रायः पूंछे जाने वाले’ पृष्ट पर जाकर ‘अभिभावकों’ के लिए निर्मित प्रश्नोत्तरी देखकर उसे दूर करें।
हमारी सभी सेवायें डिजिटल माध्यमों से दी जात्ती हैं। अतः किसी को कही आने जाने की आवश्यकता नही है और अपने घर बैठे-बैठे हमारी सभी सेवाओं का उप्बोग कर सकतें। इसके लिए आप के पास इन्टरनेट सुविधा वाला स्मार्ट मोबाइल फ़ोन तथा आप की अपनी ईमेल आईडी होनी चाहिए। किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए हमारी ईमेल info@prayasvyaktitva.com या मोबाइल नंबर 8127569995 या 7080210615 (लखनऊ के आसपास वाले) तथा 7080210612 या 7080210614 (गोरखपुर के आस-पास वाले) संपर्क करें।
हमें पूरा विश्वास है कि आप अपने परिवार के बच्चों तथा वयस्कों के भविष्य को सुनहला बनाने के इस अवसर को अपने हाथ से जाने नही देगें और अविलम्ब उनका प्रवेश इस कोर्स में करायेगें ।
कृते प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा) लि.
प्रबंध निदेशक