निविदा एवं करारनामा प्रबंधन

 कोड PDW 07001
विषय   निविदा एवं करारनामा प्रबंधन
प्रतिभागी     निविदा पर काम कराने वाली संस्था के अधिकारी या प्रबंधक
समय 11 बजे से 12.30 बजे तक
दिनांक    18.05.2024,
उद्देश्य    गुणवत्ता से बिना कोई समझौता किये न्यूनतम लागत पर परियोजना को पूरा कराने के लिए निविदा एवं करारनामा प्रबंधन की कला विकसित करना
चर्चा बिंदु निविदा एवं करारनामा प्रबंधन के मौलिक सिद्धांत, प्रक्रियागत आयाम, पात्रता, न्याय एवं  मित्यब्य्ता, फिदिक शर्तें, ई-निविदा प्रणाली, विवाद समाधान प्रक्रिया, निजी-सरकारी भागीदारी व्यवस्था, परियोजना आर्थिकी का महत्त्व, परियोजना के पूर्ण होने में होने वाले विलम्ब के उसके लागत में वृद्धि से उसकी लाभप्रदता पर नकारात्मक प्रभाव, निर्माण जोखिम का प्रबंधन, करने और न करने योग्य  बातें, परियोजना प्रबंधन की गुणवत्ता का आर्थिक विकास पर प्रभाव