एफएक्यू /07
‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में भाग लेने के इच्छुक वयस्क जिसमें अपनी कार्य कुशलता में सुधार के इच्छुक वाणिज्यिक तथा गैर-वाणिज्यिक संस्थानों के प्रबंधक एवं कर्मचारी तथा उद्यमी आदि भी शामिल हैं, द्वारा प्रायः पूंछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न संख्या 01: ‘प्रयास’ की कौन गतिविधि सबसे महत्वपूर्ण है?
उत्तर: ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ जिसमे व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं व्यक्तित्व का नियोजित विकास शामिल है, ‘प्रयास’ द्वारा संचालित सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है। यह एक समेकित व्यक्क्तित्व चिन्हीकरण एवं विकास कार्यक्रम है जो प्रतिभागियों की सोच एवं व्यवहार में मौलिक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाता है। किसी भी व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन लाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमें यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होता है। अतः यह सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि मानी जाती है।
प्रश्न संख्या 02: ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ का उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित एवं स्व-नियंत्रित व्यक्तित्व का विकास करके प्रतिभागियों को अपने जीवन की सारी चुनौतियों को प्रसन्नता एवं शांति के साथ सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम बनाना है। इसका शुल्क ‘कोई लाभ नहीं कोई हानि नहीं’ और ‘अंतर-सहायता’ के दो सिद्धांतों के आधार पर निर्धारित किया जाता है तथा 30% अभ्यर्थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, मात्र अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार शुल्क देकर इसका लाभ उठा सकतें हैं।
प्रश्न संख्या 03: कोई भी कार्यशील या अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने वाले वयस्क को ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ क्यों ज्वाइन करना चाहिए?
उत्तर: व्यक्ति की पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वाह तथा नौकरी या पेशे में सफलता के साथ साथ शांति, प्रसन्नता एवं स्वास्थ्य से परिपूर्ण जीवन के लिए उसकी भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता को सम्यक रूप से विकसित करना आवश्यक है। प्रयास फाउंडेशन कोर्स प्रतिभागियों की आयु के निरपेक्ष यह विकास सुनिश्चित करता है। अतः यह कोर्स सभी आयु के वयस्कों के लिए सामान रूप से उपयोगी है चाहें वे कार्यशील हों या नही। अतः आप को यह कोर्स अवश्य ज्वाइन करना चाहिए।
प्रश्न संख्या 04. मै अपनी नौकरी या पेशे या पारिवारिक जिम्मेदारियों में सुबह से शाम तक काफी व्यस्त रहता हूँ। अतः इस कोर्स के लिए प्रतिदिन 90 मिनट कैसे निकल पायेगा?
उत्तर : आपकी वर्तमान कार्यकुशलता एवं व्यक्तिगत प्रभावशीलता आप की व्यक्तित्व संबंधी कमियों के कारण अपेक्षाकृत काफी कम हो सकती है और आप के अन्दर सकारात्मक आचार-विचार एवं आत्म-निर्भरता विकसित किये बिना इसमें सुधार संभव नहीं है जो प्रयास फाउंडेशन कोर्स विकसित करता है। अतः इसके लिए 90 मिनट का समय निकालना न केवल वांछित है बल्कि अति आवश्यक है। आप द्वारा प्रयास फाउंडेशन कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने के बाद आप की समय-प्रबंधन क्षमता एवं व्यवहार की प्रभाविकता में काफी सुधार हो जाता है और अपने व्यक्तित्व के अनुरूप जो भी कार्य करेगें उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। अतः इस कोर्स के लाभों को ध्यान में रखकर आप के लिए सप्ताह के छः दिन 90 मिनट समय निकालना काफी लाभदायक होगा।
प्रश्न संख्या 18: मैं अपने वर्तमान दैनिक कार्यभार से काफी थक जाता हूँ अतः मेरे पास इस कोर्स में भाग लेने के लिए कोई भी ऊर्जा नहीं बचेगी और इसमें भाग लेकर मैं और भी अधिक थक जाऊगा।
उत्तर: यह ध्यान देने वाली बात है कि प्रयास फाउंडेशन कोर्स सामान्य कोचिंग या स्कूली कोर्सों की तरह नहीं है जिसमें ट्युटर या व्याखाता विभिन्न कठिन विषय वस्तुओं को समझाने का प्रयास करता है और आप विषयों को समझते समझते भयंकर मानसिक एवं शारीरिक थकान के शिकार हो जातें हैं। इसके विपरीत प्रयास फाउंडेशन कोर्स के प्रतिभागियों को किसी अध्यापक द्वारा कोई कठिन विषय, जिसका उन्हें कोई ज्ञान ही न हो, नहीं पढ़ाया जाता है जिसकों समझने के लिए उन्हें मानसिक कसरत करनी पड़े। इसके स्थान पर उन्हें अपनी रूचि के विषय पर मात्र एक पृष्ट लिखकर लाने के लिए कहा जाता है और उनके दैनिक जीवन, परिवार एवं अपने आस-पास के समाज की समस्याओं के सम्बंधित विषयों पर विचार मंथन कराया जाता है जिसमें वें अपनी वर्तमान समझ एवं ज्ञान के अनुसार अपने विचार बिना किसी रुकावट के प्रस्तुत करते हैं। उन्हें अपने सह-प्रतिभागियों के विचारों को सुनने का अवसर मिलता है और उनपर अपनी टिप्पणी देनी पड़ती है। अतः वें विचार मंथन की इस रुचिकर प्रकिया में थकने के स्थान पर और अधिक तरोताजा हो जाते हैं। अतः इस कोर्स में भाग लेने से प्रतिभागियों में थकावट पैदा होने का प्रश्न ही नहीं उठता है। पूरा कोर्स आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के कर सकतें हैं।
प्रश्न संख्या 06: वर्तमान में मैं अपने परिवार के खर्च जिसमें बच्चों की शिक्षा का भी खर्च शामिल है वहन कर रहा हूँ। अतः अपने लिए 750 रूपये व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श के लिए या 5000 रूपये ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में सहभागिता के लिए खर्च कर पाना कठिन प्रतीत होता है।
उत्तर: बाजार में व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन, परामर्श एवं विकास के वर्तमान शुल्क को देखते हुए मात्र 750 रूपये व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श के लिए या मात्र 5000 रूपये छः माह के ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में सहभागिता के लिए ज्यादा नहीं है। प्रयास फाउंडेशन कोर्स में भागीदारी से संभावित लाभ उसके शुल्क से कई गुना है अतः आप के लिए मात्र पांच हजार रूपये की व्यवस्था करना बुद्धिमानी का कार्य होगा।
प्रश्न संख्या 07: मुंझे प्रयास फाउंडेशन कोर्स इतना शीघ्र क्यों ज्वाईन करना चाहिए? क्या मैं इसे बाद में नहीं ज्वाइन कर सकता?
उत्तर: एक व्यक्ति के कार्यशील जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अवधि 25 वर्ष से 60 वर्ष की आयु होती है।. अतः इस कोर्स से अधितकम लाभ प्राप्त करने के लिए इस सोपान आने के तुरंत बाद यथाशीघ्र उसके व्यक्तित्व की सभी कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर कर देना चाहिए। व्यक्ति की सोच एवं व्यवहार में परिवर्तन के लिए पर्याप्त समय चाहिए ताकि नए विचार या सोच उसके मष्तिष्क में ठीक से बैठ जाय। ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ 6 माह की अवधि के लिए चलाया जाता है। अतः किसी भी प्रतिभागी को बिना इन्तजार किये इस कोर्स को शीघ्रातिशीघ्र ज्वाइन करना चाहिए। जो कोर्स नौकरी एवं बाद के जीवन के लिए इतना लाभदायक हो इसे ज्वाइन करने में विलम्ब क्यों करना चाहिए?
प्रश्न संख्या 8: अध्ययन में अच्छे परिणाम, उसके बाद एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने, या कोई सफल पेशा अपनाने के लिए मानसिक बुद्धिमत्ता के तुलना में भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता का क्या महत्त्व है? यदि किसी व्यक्ति की मानसिक बुद्धिमता का स्तर उच्च है तो वह आसानी से एक अच्छी नौकरी प्राप्त करके अच्छी आय प्राप्त कर सकता है। अतः मै ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ जो भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमता विकसित करने का दावा करता है, क्यों ज्वाइन करूँ?
उत्तर: कोई ही नियोजक किसी ऐसे किसी भी व्यक्ति को नौकरी नहीं देना चाहेगा जिसकी मानसिक बुद्धिमत्ता तो काफी तेज है परन्तु उसकी भावनात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता का सम्यक विकास नहीं हो पाया है। इसका कारण यह है कि अधिकांश कार्यों या नौकरियों या पेशों, जिसमें स्व-रोजगार भी शामिल है, में व्यक्ति को समूह में अन्य कर्मचारियों या सहकर्मियों के साथ एक टीम के रूप में कार्य करना पड़ता है और साथ ही अपने नीचे के लोगो का सहयोग एवं ऊपर के लोगों का मार्गदर्शन भी प्राप्त करना पड़ता है। कमजोर भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमता वाला व्यक्ति, अपने कनिष्क, समकक्ष एवं वरिष्ट कर्मचारियों/अधिकारियों एवं अपनी टीम के अन्य सदस्यों से आवश्यक सहयोग तथा मार्गदर्शन नहीं प्राप्त कर पाता है और अपनी बात पर अड़कर बात-बात में झगड़ा कर बैठता है और सबसे अलग-थलग हो जाता है इसके फलस्वरूप वह न केवल स्वयं असफल हो जाता है बल्कि संस्था की सफलता में भी बाधक बन जाता है और कुछ ही दिनों में नौकरी से निकाला जा सकता है। अतः यदि किसी व्यक्ति की भावनात्मक, सामाजिक तथा नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता अविकसित है तो वह अच्छे शैक्षणिक परिणाम के बावजूद भी अच्छी नौकरी नहीं प्राप्त कर पाता है और यदि किसी प्रकार पा भी जाय तो उसे लम्बे समय तक सुरक्षित नही रख पाता। ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ उन्मुक्त विचारमंथन प्रक्रिया के माध्यम से भावनात्मक, सामाजिक तथा नैतिक या आध्यात्मिक बुद्धिमता का सम्यक विकास सुनिश्चित करता है। अतः जो भी वयस्क व्यक्ति एक शांतिपूर्ण, प्रसन्न एवं सफल जीवन और एक शानदार भविष्य चाहता है तो उसे इस कोर्स को अविलम्ब ज्वाइन करना चाहिए। अतः आप को इस कोर्स को अवश्य ज्वाइन करना चाहिए।
प्रश्न संख्या 9: यह कैसे सिद्ध होता है कि ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में भाग लेने से प्रतिभागी के व्यक्तित्व का विकास उचित दिशा में हो रहा है? क्या मुझे कोर्स के अंत में ऐसा परिवर्तन दर्शित करता हुआ कोई प्रमाणपत्र दिया जायेगा?
उत्तर: इस कोर्स में प्रवेश लेने के 15 दिन के अन्दर प्रतेक प्रतिभागी के व्यक्तित्व की जाँच की जाती है और उसके परिणाम के आधार पर उसके प्रवेश पूर्व व्यक्तित्व का रेखांकन किया जाता है। इस कोर्स की समाप्ति के 15 दिन पूर्व उसके व्यक्तित्व की पुनः जाँच करके उसका संशोधित रेखांकन किया जाता है। दोनों की तुलना करके उसके व्यक्तित्व में हुए परिवर्तन को इंगित करते हुए एक व्यक्तित्व विकास रपट बनाई जाती है जिसमें उसके व्यक्तित्व की मौलिक विशिष्टताये भी इंगित की जाती हैं और भविष्य में उसके व्यक्तित्व के विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए कुछ सुझाव भी दिए जातें हैं। प्रतिभागी को इन्हें लागू करने के लिए कहा जाता है। यह रपट कोर्स की समाप्ति पर प्रतेक प्रतिभागी को दी जाती है। इसको देखकर उसके परिवार के अन्य सदस्य तथा सहकर्मी उसके व्यक्तित्व में हुए सकारात्मक परिवर्तन का आसानी से पता लगा सकतें हैं। ये परिवर्तन उसके दैनिक आचार-विचार में भी दिखने लगतें हैं।
प्रश्न संख्या 10: ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ की क्लास में जाने के पूर्व मुंझे क्या तैयारी करनी पड़ेगी? इसके लिए मुझें अतिरिक्त समय कहाँ से मिलेगा?
उत्तर: इसके क्लास के लिए आप को कोई खास तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। आप को अपनी रूचि के विषय पर मात्र एक पृष्ट लिखकर पोस्ट करना होगा और कुछ विडियो और आडियो देखने और सुनने होगें। उसके बाद जिस भी विचार विन्दु पर विचारमंथन हो रहा हो उसके विभिन्न पहलुओं पर अपने वर्तमान ज्ञान के अनुसार अपने विचार प्रकट करने होगें और अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रकट किये गए विचारों पर अपनी टिप्पणी देनी होगी।. इस उन्मुक्त चर्चा से सम्बंधित विषय के बारे में आप का ज्ञान बढेगा और चर्चा के अंत में कोई कमी रह भी गई है तो संबंधित व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक उसकी पूर्ति प्रतिभागियों को उसके बचे पहलूओं पर चर्चा के लिए उत्प्रेरित करके और उनसे चर्चा कराकर कर देगा। इसलिए किसी खास तैयारी की जरुरत नहीं है।
प्रश्न संख्या 11: इस कोर्स में प्रतिभागिता करने से मुख्यतः क्या लाभ होतें हैं?
उत्तर: इस कोर्स से प्राप्त होने वाले मुख्य लाभ अपने व्यक्तित्व की अच्छी समझ, बेहतर आत्म-अनुशासन, सम्यक समय प्रबंधन, अपने परिवार के सदस्यों, सगे-सम्बन्धियों, मित्रों एवं अन्य लोगों के साथ बेहतर सम्बन्ध, भविष्य में अपने जीवन का बेहतर प्रबंधन, अपनी नौकरी/पेशे में सफलता, प्रसन्नता में बृद्धि और सामाजिक प्रतिष्ठा में बृद्धि शामिल हैं। यह पाठ्यक्रम प्रतिभागी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा और और वह अपने जीवन की सारी चुनौतियों का सामना शांतिपूर्ण तरीके एवं प्रसन्नतापूर्वक करते हुए सफल होता है।
प्रश्न संख्या 12: परिवार के प्रतेक सदस्य के लिए इस कोर्स में भाग लेना क्यों आवश्यक है?
उत्तर: चूंकि प्रतेक व्यक्ति का व्यक्तित्व अनूठा होता है और किसी से भी उसकी तुलना नहीं की जा सकती है आप को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप के परिवार का हर सदस्य इसमें भाग अवश्य ले। यह कोर्स उसके आचार-विचार में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा और इससे पारिवारिक संबंधों में मजबूती आयेगी और परिवार में आनंद के संचार होने के साथ-साथ उसकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
प्रश्न संख्या 13: मैं या मेरे परिवार के अन्य सदस्य ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में कैसे प्रवेश ले सकते हैं?
उत्तर: यदि आप या आप के परिवार का अन्य कोई सदस्य इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है तो इसका पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करके और उसे ठीक से भरकर ‘प्रयास’ को पोस्ट किया जा सकता है। अनंतिम प्रवेश देकर आप को सूचित कर दिया जाएगा। जब अनंतिम रूप से पंजीकृत प्रतिभागियों की सख्या 15 हो जायेगी तो इस बैच को एक ‘व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक’ आवंटित कर दिया जायेगा जो पंजीकृत व्यक्तियों से संपर्क करके डिजिटल माध्यम से ‘प्रयास’ को सीधे शुल्क जमा कराएगा और ‘प्रयास’ उन्हें अंतिम अनुक्रमांक आवंटित करेगा। सारी तैयारी हो जाने के बाद वह कोर्स के आरम्भ होने की सूचना पूरी समय-तालिका के साथ देगा। इसके अनुसार इस कोर्स में भाग लिया जा सकता है। कृपया ध्यान दे कि सम्बंधित मार्गदर्शक इसे अपने स्वतंत्र व्यावसाय की तरह ‘प्रयास’ के तकनीकी मार्गदर्शन में चलाएगा और वह आप के प्रति पूरी तरह जबाबदेह होगा।
प्रश्न संख्या 16: क्या मैं ‘प्रयास के कार्यालय में आकर मिल सकता हूँ?
उत्तर: वर्तमान में हमारे दो कार्यालय हैं। पंजीकृत कार्यालय एच -19, चतुर्थ चरण, राप्ती नगर (लीटिल फ्लावर स्कूल के पास) राप्तीनगर गोरखपुर 273013 (संपर्क 7080210612 तथा 7080210614) में और मुख्यालय 513 फेलिक्स स्क्वायर सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ 226030 (संपर्क 8127569995 तथा 7080210615) में है। आप उक्त मोबाइल नंबर पर बात करके अपने मिलने का समय निर्धारित कराकर मिल सकते हैं और अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर सकतें हैं।