एफएक्यू/ 05

‘प्रयास’ को अंशकालीन तकनीकी सहायता प्रदान करने के इच्छुक विशेषज्ञों द्वारा प्रायः पूँछें जाने वाले प्रश्न

प्रश्न संख्या 1: ‘प्रयास’ का संस्थागत मिशन क्या है?

उत्तर:  ‘प्रयास’ का  संस्थागत मिशन निम्न है

  • अपने व्यक्तिगत या संस्थागत उपभोक्ताओं से उचित सेवा शुल्क लेकर समय-सिद्ध मनोवैज्ञानिक तरीकों से व्यक्तित्व परीक्षण और रेखांकन करके और उसके परिणाम के अनुसार सावधानीपूर्वक नियोजित विशिष्ट व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उनके स्वयं या उनके कर्मचारियों या प्रबंधकों के व्यक्तित्व का समेकित विकास सुनिश्चित करके उन्हें अध्ययन या उसके बाद चयनित नौकरी या पेशे में आनद और शांति के साथ सफल बनने में सहायता करना। इसके अतिरिक्त उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्रदान करना।
  • अपने वर्तमान कार्य या पेशे की सारी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के बाद भी कुछ खाली समय रखने वाले तथा इसका दान समाज कल्याण के लिए करने के इच्छुक अधिकाधिक व्यक्तियों को ‘समयदान’ की विशिष्ट अवधारणा का उपयोग करके हमारे अंशकालिक गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करके उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा एवं आत्मसंतुष्टि में वृद्धि एवं उन व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना जिन्हें उन्होंने हमारी सेवा के माध्यम से सहायता प्रदान की है।
  • वित्तीय आत्मनिर्भरता के साथ उद्देश्यपरक मानव संसाधन विकास द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देना।

प्रश्न संख्या 2. प्रयास’ का संस्थागत ढ़ाचा क्या है?

उत्तर: प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा) लि. एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है जो भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत हैं।  इसका एक निदेशक मंडल है जिसका प्रमुख प्रबंध निदेशक होता है।

प्रश्न संख्या 3: समय-दान की अवधारणा क्या  है और यह कैसे काम करती है?

उत्तर:  हमारे समाज में काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कार्य में या तो किसी संस्था के अधिकारी या कर्मचारी के रूप में या स्व-उद्यमी के रूप में व्यस्त है या आय के किसी नियमित श्रोत से मात्र अपने परिवार की देखभाल कर रहें हैं। ऐसे व्यक्तियों के पास अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों को पूरी करने के बाद भी कुछ अतिरिक्त समय बचा रह जाता है। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में अच्छी सेहत वाले सेवानिवृत लोग भी हैं जिनके पास उनकी मासिक पेंशन के साथ सेवानिवृति के बाद मिलने वाले धन की जमा राशि पर ब्याज या पेंशन के स्थान पर निर्वाह निधि के समापन भुगतान के पैसे की जमाराशि पर मिलने वाले ब्याज के रूप में मिलने वाली राशि भी होती है, के पास अपनी वर्तमान पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद भी काफी अतिरिक्त समय बचता है। ऐसे सभी लोग वर्तमान में इस अतिरिक्त समय को किसी न किसी प्रकार नष्ट कर रहें होगें। ऐसे अतिरिक्त समय रखने वाले व्यक्तियों में से कुछ ब्यक्ति दयालु स्वभाव के हो सकतें हैं जो समाज सेवा में अपने इस अतिरिक्त समय का दान कर सकते हैं।

‘प्रयास’ अतिरिक्त समय रखने वाले और isइस समय का उपयोग समाज सेवा के लिए करने के इच्छुक सभी दयालु ह्रदय व्यक्तियों को अपने इस अतिरिक्त समय का दान सकल आय में हिस्सेदारी के बदले करके व्यक्तित्व रेखाकन एवं विकास के सम्बंधित अपनी विभिन्न गतिबिधियों के संचालन एवं प्रबंधन अंशकालीन गतिविधि भागीदार के रूप में करने के लिए आमंत्रित करता है। ‘प्रयास’ ऐसे व्यक्तियों को उनके द्वारा दान किये गए समय दान के एवज में उनके माध्यम से स्वयं को प्राप्त सकल आय में उन्हें हिस्सेदार बनाता है। इस प्रकार वें अपने इस अतिरिक्त समय का ofउपयोग समाज के लिए अत्यंत उपयोगी is इस कार्य के लिए isकर पातें हैं।and इस प्रक्रिया में वें सामाजिक प्रतिष्ठा अर्जित करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर लेतें हैं। अतः उनके द्वारा ‘प्रयास’ को दिया गया यह समय दान पूरी तरह निशुल्क नहीं है बल्कि सकल आय में हिस्सेदारी मिलने के एवज में है।

समय दान की यह अवधारणा ‘प्रयास’ को अपनी सेवाओं का शुल्क कम कर पाने में सहायक सिद्ध होती है और ‘प्रयास’ उपभोक्ताओं को उनकी व्यक्तिगत भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा प्रदान करने में सक्षम हो पाता है।  इस प्रकार ‘प्रयास’ समाजसेवा में रूचि रखने वाले दयालु ह्रदय वाले व्यक्तियों को अपने अतिरिक्त समय का सार्थक उपयोग स्व-उद्यम के रूप में करने के साथ-साथ अतिरिक्त आय एवं सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करता है।

प्रश्न संख्या 4: ‘गतिविधि भागीदार’ के रूप में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति द्वारा ‘प्रयास’ को किये जा रहे समय-दान की न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा क्या है?

उत्तर: किसी भी व्यक्ति द्वारा ‘प्रयास’ को दी जा रही समय दान के लिए न्यूनतम समय 90 मिनट प्रतिदिन हैं परन्तु अधिकतम समय दान की कोई सीमा नही है। यह समय दान सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन देना पड़ता है परन्तु विशेषज्ञों के लिए यह लागू नहीं है। वें अपनी उपलब्धता के अनुसार व्यतिगत मार्गदर्शन सेवा प्रदान कर सकतें है। समय दान करने वाले व्यक्ति की आय उसके द्वारा दान दिए गए समय पर निर्भर करेगी।

प्रश्न संख्या 5: प्रयास’ की मुख्य गतिविधियाँ क्या हैं? विशेषज्ञों से किस प्रकार की तकनीकी सहायता प्राप्त की जाती है?

उत्तर: ‘प्रयास’ व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित निम्न गतिविधियों में संलग्न है ।

  • व्यक्तित्व एवं इसके विकास के महत्त्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों/विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा वाणिज्यिक/गैर-वाणिज्यिक संस्थाओं के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए निशुल्क अल्प-कालीन व्यक्तित्व जागरूकता वेबीनार आयोजित करना।
  • व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श सेवाए प्रदान करना ।
  • प्रतिभागियों के सोच-विचार में मौलिक परिवर्तन द्वारा स्व-उत्य्प्रेरित, स्व-संचालित एवं स्व-नियंत्रित व्यक्तित्व विकसित करके उन्हें अपनी रुचि के अनुसार अपना भविष्य बना पाने में सक्षम बनाने के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम जिसमें ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ भी शामिल है, आयोजित करना।
  • विभिन्न कोटि के अपभोक्ताओं जिनमें उद्यमी एवं व्यावसायी शामिल हैं, की व्यक्तिगत प्रभावशीलता बढाने के लिए उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • स्व-अध्ययन द्वारा सतत व्यक्तित्व हेतु विभिन्न पुस्तकों एवं अन्य पठन सामग्री का प्रकाशन एवं विपणन करना।
  • अतिरिक्त समय रखने वाले व्यक्तियों से इस समय का दान लेकर उन्हें अंशकालीन गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करके  उन्हें अतिरिक्त आय के साथ साथ सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करने का अवसर प्रदान करना।
  • व्यक्तित्व परीक्षण, रेखाकन, परामर्श एवं विकास, व्यवहार परिवर्तन एवं आनद के क्षेत्र में व्यावहारिक शोध को प्रोत्साहित करना।

चूँकि 30% उपभोक्ताओं को हम उनकी भुगतान क्षमता के अनुसार ही शुल्क लेकर उन्हें अपनी सेवायें प्रदान करते हैं, हम पूर्णकालिक कर्मचारियों, प्रबंधकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों के निश्चित वेतन का वित्तीय भार नहीं वहन कर सकतें हैं। अतः हम मनोविज्ञान, उत्पादन एवं सूचना प्रोद्योगिकी एवं प्रबंधन की विभिन्न विधाओं जैसे परियोजना, सामान्य, वित्त, सामग्री एवं  विपणन प्रबंधन, के विशेषज्ञों, जिनके पास कुछ खाली समय हो और वें उसे ‘प्रयास’ को मान-मात्र की आय के एवज में दान करने के लिए तैयार हों, को अपने साथ अंशकालिक रूप के जुड़ने के लिए आमत्रित करतें हैं। उनकी विशेषज्ञता के अनुसार उनकी सेवा का उपयोग व्यक्तिगत मार्गदर्शन आदि के लिए करतें हैं और उनकी सेवा से प्राप्त आय का 90 % हम उन्हें दे देते है।

प्रश्न संख्या 06:  प्रयास’ की कौन गतिविधि सबसे महत्वपूर्ण है?

उत्तर: प्रयास’  फाउंडेशन कोर्स’ जिसमे प्रतिभागियों के व्यक्तित्व का रेखांकन एवं नियोजित विकास शामिल है, ‘प्रयास’ द्वारा संचालित सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है। यह एक समेकित व्यक्तित्व चिन्हीकरण एवं विकास कार्यक्रम है जो प्रतिभागियों की सोच एवं व्यवहार में मौलिक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाता है। किसी भी व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन लाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमें यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होता है। अतः यह सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। 

प्रश्न संख्या 07‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित एवं स्व-नियंत्रित व्यक्तित्व का विकास करके प्रतिभागियों को अपने जीवन से सारी चुनौतियों को प्रसन्नता एवं शांति के साथ सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम बनाना है। इसका शुल्क ‘कोई लाभ नहीं कोई हानि नहीं’ और ‘अंतर-सहायता’ के दो सिद्धांतों पर निर्धारित किया जाता है और 30% आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ता अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा शुल्क का भुगतान करके हमारी सेवा का लाभ उठा सकतें हैं। 

प्रश्न संख्या 8: व्यक्तित्व परीक्षण, रेखाकन एवं परामर्श और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के वर्तमान शुल्क क्या हैं?

उत्तर: वर्तमान शुल्क निम्न हैं

  • व्यक्तित्व परीक्षण, रेखाकन एवं परामर्श (750 रुपये मात्र प्रति व्यक्ति)।
  • एक घंटे का व्यक्तित्व जागरूकता वेबिनार-निशुल्क।
  • छह माह के व्यक्तित्व विकास कार्यकर्म (प्रयास फाउंडेशन कोर्स) के लिए प्रति व्यक्ति मात्र 5000 रुपये (30% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आरक्षित जो अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा शुल्क देते हैं) ।
  • व्यक्तिगत मार्गदर्शन सेवा का शुल्क उसकी विशेषता के अनुसार तय किया जाता है ।

प्रश्न संख्या 9: अंशकालिक विशेषज्ञों को ‘प्रयास’ को कौन कौन सेवाएं देनी होती है?

उत्तर: विशेषज्ञों को अपनी विशेषज्ञता के अनुसार हमारे उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करना होता है।

प्रश्न संख्या 10. विशेषज्ञों को भुगतान करने का तरीका क्या है?

उत्तर: उनके द्वारा दिए गए व्यक्तिगत मार्गदर्शन सेवा से प्राप्त आय का 90% डिजिटल तरीके से उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

प्रश्न संख्या 11:  विशेषज्ञ के रूप में पंजीकरण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: निम्न शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति जिनके पास अतिरिक्त समय उपलब्ध हो, स्वयं को विशेषज्ञ के रूप में पंजीकृत करा सकते हैं।

  • एम.ए. (मनोविज्ञान), व्यक्तित्व मनोविज्ञान में पीएचडी को वरीयता
  • मानव संसाधन विकास, विपणन, वित्त एवं उत्पादन से एमबीए, पीएचडी को वरीयता
  • यांत्रिक, विद्युत्, सूचना प्रोद्योगिकी में बीटेक

प्रश्न संख्या 12: व्यक्तित्व निर्धारण के बाद दी जाने वाले परामर्श का दायरा क्या होता है?

उत्तर: हमारे विशेषज्ञ बच्चे तथा उसके अभिभावक को उसके व्यक्तित्व की विशेषताओं और कमजोरियों से पहले अलग अलग अवगत कराकर सुधार के लिए उचित परामर्श देते हैं फिर एक साथ बैठाकर परामर्श देते हैं। यह अवधि 30 मिनट्स से 45 मिनट हो सकती है। यह प्रक्रिया आन  लाइन की जाती है।

प्रश्न संख्या 13: ‘प्रयास’ लोगो को निश्चित मासिक वेतन पर पूर्णकालिक नौकरी के स्थान पर अपनी आय में हिस्सेदारी देकर अंशकालिक गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने का अवसर क्यों प्रदान करता है?

उत्तर:  :  मेट्रो एवं अन्य बड़े शहरों में व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन एवं परामर्श सेवा में सलग्न संस्थाओं द्वारा लिया जाने वाला सेवा शुल्क काफी अधिक है। चूँकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्तित्व संबंधी विसंगतियां काफी तेजी से फ़ैल रही हैं और अधिकाँश परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और इनके लिए मह्गी सेवा का उपयोग कर पाना संभव ही नहीं है अतः ऐसी व्यवस्था बनाना आवश्यक है जिसके अनुसार इस सेवा का शुल्क उनके भुगतान क्षमता के अनुसार निर्धारित किया जा सकें। पूर्ण कालीन कर्मचारियों का उपयोग करके इस सेवा के शुल्क में कमी नही की जा सकती है।.

इस उद्देश्य की प्राप्त करने के लिए मात्र एक विकल्प ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करना आवश्यक है जिनकी वर्तमान आय उनके दिन प्रतिदिन के खर्चों के लिए पर्याप्त है और उनके पास कुछ अतिरिक्त समय है किसका दान वें समाज सेवा के लिए करने को तैयार हैं और उसे वे नाम-मात्र की आय पर ‘प्रयास’ को दान करने के लिए तैयार हैं। चूँकि हमारी सेवाएं समाज के कल्याण के लिए हैं अतः अपना समय दान करने वाले व्यक्तियों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती हैं।

सामान्यतया समाज कल्याण कार्यों मे संलग्न संस्थाए वित्तीय अनुदान या दान पर निर्भर रहती हैं और उनके कार्य की सीमा वार्षिक अनुदान या दान राशि पर निर्भर करती हैं। उनके प्रबंधकों एवं कर्मचारियों के वेतन भत्ते, प्रशासनिक खर्च एवं अन्य खर्च इसी दान/अनुदान राशि से किये जातें हैं। ‘प्रयास’ ने वित्तीय दान की अवधारणा को समय-दान की अवधारणा में परिवर्तित किया है जिसमें समय-दान के एवज में नाम-मात्र की आय होती है और अपने समय का दान करने वाले व्यक्ति को अपनी सुविधानुसार सम्बंधित सामाजिक कल्याण कार्य से स्वयं को जोड़ने का अवसर भी प्राप्त होता जिससे उसे आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होगी।. इससे सेवा शुल्क में कमी की जा सकती है। अतः ‘प्रयास’ अपने गतिविधि भागीदारों को पूर्णकालीन नौकरी के स्थान पर अपने आय में हिस्सेदारी के एवज में मात्र अंशकालीन कार्य का अवसर उपलब्ध कराता है।

प्रश्न संख्या 15: विषेशज्ञो के लिए भौगोलिक क्षेत्र का क्या महत्त्व है?

उत्तर: विषेशज्ञो के लिए भौगोलिक क्षेत्र का कोई महत्त्व नही है।

प्रश्न संख्या 16: विशेषज्ञ के रूप में एक बार पंजीकृत हो जाने के बाद क्या यह पंजीकरण आजीवन होता है या कुछ समय बाद इसके नवीनीकरण की आवश्यकता होती है?

उत्तर: एक बार विशेषज्ञ के रूप में पंजीकृत हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति जीवन पर्यंत निश्चित जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकता है बशर्ते किसी कदाचार के कारण उसका पंजीकरण निरस्त न कर दिया गया हो। badबाद में यदि वह यह सिद्ध कर देता है कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप सत्य नहीं थे तो उसे विशेषज्ञ  के रूप में पुनः कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है और ऐसी स्थिति में उसे पुनः अपना पंजीकरण कराना होगा लेकिन यह निशुल्क होगा। ऐसे अनुशासनिक मामलों में ‘प्रयास’ का निर्णय ही अंतिम होगा।

प्रश्न संख्या 17: विशेषज्ञ के विभिन्न कर्तब्यों प्रभावी निष्पादन के लिए मेरे पास क्या क्या सुविधाएं होनी चाहियें?

उत्तर : विशेषज्ञ के विभिन्न कर्तब्यों के प्रभावी निष्पादन के लिए आप के पास एक आवासीय स्थान एवं स्पष्ट पता होना चाहिए जिसपर ‘प्रयास’ द्वारा आवश्यक पत्राचार किया जा सके और इसकी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने में रूचि रखने वाले व्यक्ति आप को लिख सकें और आवश्यकता पड़ने पर आप से मिल सकें। आप के पास इन्टरनेट कनेक्शन एवं ईमेल आईडी के साथ अपना एक स्मार्ट फोन भी होना चाहिए ताकि आप के साथ त्वरित संपर्क किया जा सकें और विभिन्न दस्तावेज ईमेल द्वारा भेजें जा सकें। चूँकि अधिकाँश संचार आन लाइन होगा अतः इस सुविधा को होना अत्यंत आवश्यक है।

प्रश्न संख्या 18: क्या मैं ‘प्रयास के कार्यालय में आकर मिल सकता हूँ?

उत्तर:  वर्तमान में हमारे दो कार्यालय हैं। पंजीकृत कार्यालय एच -19, चतुर्थ चरण, राप्ती नगर (लीटिल फ्लावर स्कूल के पास) राप्तीनगर गोरखपुर 273013 (संपर्क 7080210612 तथा 7080210614)  में और मुख्यालय 513 फेलिक्स स्क्वायर सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ 226030 (संपर्क 8127569995 तथा 7080210614) में है। आप उक्त मोबाइल नंबर पर बात करके अपने मिलने का समय निर्धारित कराकर मिल सकते हैं और अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर सकतें हैं।