समय दान की अवधारणा

संपर्क करें

समय दान की अवधारणा

समय दान की अवधारणा क्या है और यह कैसे कार्य करती है? न्यूनतम और अधिकतम समय दान की सीमा क्या है?

हमारे समाज में काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कार्य में या तो किसी संस्था के अधिकारी या कर्मचारी के रूप में या स्व-उद्द्यमी के रूप में व्यस्त हैं या आय के किसी नियमित श्रोत से मात्र अपने परिवार की देखभाल कर रहें हैं। ऐसे व्यक्तियों के पास अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों को पूरी करने के बाद भी कुछ अतिरिक्त समय बचा रह जाता है। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में शारीरिक रूप से स्वस्थ सेवानिवृत लोग भी हैं जिनके पास उनकी मासिक पेंशन के साथ सेवानिवृति के बाद मिलने वाले धन की जमा राशि पर ब्याज या पेंशन के स्थान पर निर्वाह निधि के समापन भुगतान के पैसे की जमाराशि पर मिलने वाले ब्याज के रूप में मिलने वाली राशि भी होती है, के पास अपनी वर्तमान पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद भी काफी अतिरिक्त समय बचता है। ऐसे सभी लोग वर्तमान में इस अतिरिक्त समय को किसी न किसी प्रकार व्यतीत कर रहें होगें। ऐसे अतिरिक्त समय रखने वाले व्यक्तियों में से कुछ ब्यक्ति दयालु स्वभाव के हो सकतें हैं जो समाज सेवा के लिए अपने इस अतिरिक्त समय का दान कर सकते हैं।

‘प्रयास’ अतिरिक्त समय रखने वाले, isइस समय का उपयोग समाज सेवा के लिए करने के इच्छुक एवं दयालु ह्रदय व्यक्तियों, जो निर्धारित पात्रता रखतें हों, को अपने अतिरिक्त समय का दान उनके माध्यम से ‘प्रयास’ को हो रही सकल आय में हिस्सेदारी के बदले करके व्यक्तित्व रेखांकन एवं विकास के सम्बंधित अपनी विभिन्न गतिबिधियों के संचालन एवं प्रबंधन अंशकालीन ‘गतिविधि भागीदार’ के रूप में करने के लिए आमंत्रित करता है। ‘प्रयास’ ऐसे व्यक्तियों को उनके द्वारा दान किये गए समय के एवज में उनके माध्यम स्वयं से प्राप्त सकल आय में उन्हें हिस्सेदार बनाता है। इस प्रकार वें अपने इस अतिरिक्त समय का ofउपयोग समाज के लिए अत्यंत उपयोगी isइस कार्य के लिए isकर पातें हैं।and इस प्रक्रिया में वें सामाजिक प्रतिष्ठा अर्जित करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर लेतें हैं। अतः यह समय दान पूरी तरह निशुल्क नहीं है बल्कि सकल आय में हिस्सेदारी मिलने के एवज में है।

समय दान की यह अवधारणा ‘प्रयास’ को अपनी सेवाओं का शुल्क कम कर पाने में सहायक सिद्ध होती है और ‘प्रयास’ 30% उपभोक्ताओं को उनकी व्यक्तिगत भुगतान क्षमता के अनुसार सेवा प्रदान करने में सक्षम हो पाता है।  इस प्रकार ‘प्रयास’ समाजसेवा में रूचि रखने वाले दयालु ह्रदय वाले व्यक्तियों को अपने अतिरिक्त समय का सार्थक उपयोग स्व-उद्दयम के रूप में करने के साथ-साथ अतिरिक्त आय एवं सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए एक उपयुक्त  मंच प्रदान करता है। समय दान के लिए न्यूनतम समय 90 मिनट प्रतिदिन हैं परन्तु अधिकतम समय दान की कोई सीमा नही है। अतः यदि आप के पास अतिरिक्त समय है और आप इस समय का उपयोग समाजोपयोगी कार्य करने में करना चाहतें हैं तो इस वेबसाइट पर उपलब्ध गतिविधि भागीदार पंजीकरण योजना में दी गयी सूचना को पढ़कर अपनी पात्रता की जांच स्वयं कर लें और पात्रता होने पर आज ही हमसे संपर्क करें ताकि आप अपने समय का सार्थक उपयोग करने के साथ साथ कुछ अतिरिक्त आय और सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकें।