व्यक्तित्व रेखांकन

व्यक्तित्व रेखांकन क्या होता है?

व्यक्तित्व रेखांकन एक ऐसी विशिष्ट प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत समुचित मनोंवैज्ञानिक उपकरणों या प्रश्नावलियों के माध्यम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का गहन परीक्षण करके उसकी विभिन्न प्रकार की बुद्धिमत्ताओं के वर्तमान स्तर, गुणों, विचारों, जीवन मूल्यों, विशिष्टताओं,  क्षमताओं और कमियों का विश्लेषण, रेखांकन एवं मूल्यांकन करके उसके व्यक्तित्व का एक समेकित रेखाचित्र बनाया जाता है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उपयोग किये जाने वाले मनोवैज्ञानिक परीक्षण उपकरण isइस उद्देश्य से शोध करके विकसित किये गयें हैं कि सम्बंधित व्यक्ति के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं के बारे में आवश्यक एवं विश्वसनीय  सूचनाएं वैज्ञानिक तरीके से प्राप्त की जा सकें और उसके व्यक्तित्व का समेकित विकास सुनिश्चित किया जा सके। व्यक्तित्व परीक्षण की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन उपकरणों का उपयोग अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाता है। जिस ईमानदारी से व्यक्ति विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देता है उसका इस पूरी प्रक्रिया की विश्वसनीयता के सन्दर्भ में बहुत महत्व है। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर असत्य या गोलमटोल जबाब देता है तो वह अपने व्यक्तित्व के वास्तविक रूप से परिचित नहीं हो सकता और एक तरह से वह स्वयं को ही धोखा दे रहा होता है।.

किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के समेकित विकास के बारे में कोई भी रणनीति बनाने के पूर्व उसके व्यक्तित्व का सही रेखांकन करना आवश्यक है। अतः व्यक्तित्व निर्धारण के दोनों सोपान यानी परीक्षण और परीक्षण के परिणाम के ब्याख्या की वस्तुनिष्ठता सुनिश्चित करना आवश्यक है। ‘प्रयास’ विभिन्न आयु वर्ग से व्यक्तित्यों के व्यक्तित्व परीक्षण, रेखांकन, निर्धारण, परामर्श एवं विकास कार्य मे संलग्न है।