निशुल्क वेबिनार

डॉ. राम चन्द्र राय

डॉ. राम चन्द्र राय

होस्ट

डा. राम चन्द्र राय, भारतीय रेलवे लेखा सेवा, जो केद्र सरकार की ग्रुप ए की सिविल सेवाओं में से एक है, के अधिकारी हैं। लगभग 32 वर्ष तक भारतीय रेलवे एवं रेल मंत्रालय के पदों पर कार्य करते हुए वर्ष 2016 में पूर्वोत्तर रेलवे के वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए। ये पूर्वी उत्तर, जो देश का पिछड़ा हुआ इलाका है, के एक गाँव से आतें है और इनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा-दीक्षा अपने गाँव से आस-पास हुई। इन्होने सिविल सेवा परीक्षा बिना किसी कोचिंग के, बिना कोई पैसा खर्च किये अपनी सारी पारिवारिक एवं नौकरी की जिम्मेदारियों को निभातें हुए उत्तीर्ण किया। सिविल सेवा में आने के पहले ये सार्वजनिक क्षेत्र की एक औद्योगिक परामर्शदाता संस्था में वित्त परामर्शदाता के रूप में 7 वर्ष से कार्य कर रहें थें। इस दौरान इन्होने उद्यमिता विकास कार्यक्रमों का संचालन, नई औद्योगिक इकाईयों को लंबी अवधि के लिए कर्ज दिलाने के लिए तकनीकी और आर्थिक संभावना रपटें तैयार करना, औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण, बाजारी या मांग संभावना सर्वेक्षण, संस्थाओं का पुनर्गठन रपट तैयार करना और नोएडा के विकास के लिए कर्ज दिलवाने जैसे कार्य किये। शैक्षणिक क्षेत्र में इन्होने भौतिकी में स्तानक(आनर्स), प्रबंध शास्त्र में स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त किया। इन्होने भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी बड़ोदरा में प्रोफेसर और सीनियर प्रोफेसर के रुप में कार्य किया है। इस समय यूं ट्यूब के ‘Prayas Vikalp’ चैनल पर व्यक्तित्व विकास के सम्बन्धित इनके 200 से ज्यादा विडियो उपलब्ध हैं। ये निशुल्क व्यक्तित्व जागरूकता वेविनारों का आयोजन करते है और ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ जो एक समेकित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम है और प्रतिभागियों के व्यवहार में क्रांतिकारी परिवर्तन लाता है और जिसके विद्यार्थियों, वयस्कों, उद्यमियो, सरकारी अधिकारियों और सेवा निवृत लोगों के लिए 5 विशेष प्रारूप उपलब्ध हैं, का निर्देशन भी कर रहें हैं।