दर्शकों के लिए चेक-लिस्ट

संपर्क करें

दर्शकों के लिए चेक-लिस्ट

आप निम्न में से कोई हो सकतें हैं।

गतिविधि भागीदार

  1. आप आवश्यक शैक्षणिक अर्हता रखने वाले, अच्छे स्वास्थ्य के धनी तथा सामाजिक कल्याण कार्य में रूचि रखने वाले एक ऐसे वयस्क हैं जिसके पास अपनी सारी वर्तमान जिम्मेदारियां निभाने से बाद भी कुछ अतिरिक्त समय है और आप के माध्यम से ‘प्रयास’ को प्राप्त सकल आय के एक हिस्से के एवज में हमारे अंशकालिक गतिविधि भागीदार (समूह नेता  या क्षेत्र प्रबंधक या व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक या विक्रय प्रतिनिधि) के रूप में कार्य करना चाहते हैं।
  2. आप सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान, प्रबंधन तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और आप के पास अतिरिक्त समय है जिसका उपयोग आप हमारी विभिन्न सेवाओं के उपभोक्ताओं को आवश्यक विशेषज्ञ राय या व्यक्तिगत मार्गदर्शन देकर करना चाहते हैं ताकि हम अपनी सेवाए न्यूनतम दर पर दे सकें। हम आप को अपने विशेषज्ञ पेनल पर रख सकतें हैं और आवश्यकतानुसार परस्पर सहमति से निश्चित शर्तों के अनुसार आप की सेवाओं का उपयोग समय समय पर कर सकते हैं।

उपभोक्ता

  1. आप आठवी या उसके ऊपर की कक्षा के छात्र हैं और बेहतर शैक्षणिक परिणाम के लिए अपने व्यक्तित्व का रेखांकन एवं निर्धारण करवाकर आवश्यक परामर्श प्राप्त करना चाहतें हैं।
  2. आप आठवी या उसके ऊपर की कक्षा के छात्र हैं और विलक्षण शैक्षणिक कार्यकुशलता प्राप्त करने तथा उसके बाद उत्तम नौकरी या पेशे हेतु अपने व्यक्तित्व का विकास करके वाह्यनिर्देशित व्यक्तित्व को अंतरनिर्देशित व्यक्तित्व के रूप में परिवर्तित करने के लिए हमारे ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में भाग लेना चाहतें हैं।
  3. आप एक वयस्क है और अपनी वर्तमान नौकरी या पेशे में और बेहतर कार्यकुशलता और प्रगति के लिए अपने व्यक्तित्व का रेखांकन कराना चाहतें हैं ताकि कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा सके।
  4. आप एक वयस्क है और अपनी वर्तमान नौकरी या पेशे में और बेहतर कार्यकुशलता और प्रगति के लिए बाद उत्तम नौकरी या पेशे हेतु अपने व्यक्तित्व का विकास करके वाह्यनिर्देशित व्यक्तित्व को अंतरनिर्देशित व्यक्तित्व के रूप में परिवर्तित करने के लिए हमारे ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में भाग लेना चाहतें हैं।
  5. आप किसी स्कूल या अन्य शैक्षणिक संस्थान के मालिक/प्रधानाध्यापक/निदेशक हैं और अपने स्कूल/संस्थान के छात्रों के व्यक्तित्व का निर्धारण कराकर उन्हें व्यक्तिगत परामर्श दिलवाना चाहतें हैं।
  6. आप किसी स्कूल या अन्य शैक्षणिक संस्थान के मालिक/प्रधानाध्यापक/निदेशक हैं और अपने स्कूल/संस्थान के छात्रों के बेहतर शैक्षणिक कुशलता और उसके बाद बेहतर नौकरी या पेशे के लिए अपने यहाँ ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ का संचालन एवं प्रबंधन करना चाहतें हैं।
  7. आप किसी वाणिज्यिक (लाभ के लिए संचालित) या गैर- वाणिज्यिक (लाभ के लिए नही) संस्था के मालिक/प्रबंध भागीदार /प्रबंध निदेशक हैं और अपने कर्मचारियों एवं प्रबंधकों में बेहतर समूह भावना एवं संस्था के हितों से व्यक्तिगत लगाव विकसित करने के साथ-साथ उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए उनके लिए अपने यहाँ ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ का सचालन एवं प्रबंधन करना चाहतें हैं।
  8. आप किसी वाणिज्यिक (लाभ के लिए संचालित) या गैर- वाणिज्यिक (लाभ के लिए नही) संस्था के मालिक/प्रबंध भागीदार /प्रबंध निदेशक हैं और अपने कर्मचारियों एवं प्रबंधकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को चिन्हित करने, उनमें बेहतर समूह भावना एवं संस्था के हितों से व्यक्तिगत लगाव पैदा करने के साथ-साथ उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए उनके व्यक्तित्व का रेखांकन कराना चाहतें हैं।
  9. आप किसी परिवार के मुखिया हैं और बच्चों के बेहतर शैक्षणिक परिणाम और वयस्कों के कार्य या नौकरी या पेशे में बेहतर कार्यकुशलता के लिए उनके व्यक्तित्व का परीक्षण एवं रेखांकन कराना चाहतें हैं।
  10. आप किसी परिवार के मुखिया हैं और बच्चों के बेहतर शैक्षणिक परिणाम और वयस्कों के कार्य या नौकरी या पेशे में बेहतर कार्यकुशलता के लिए उनका प्रवेश ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में कराना चाहतें हैं।

आप किसी संस्था के प्रवर्तक या मालिक हैं और अपनी कार्यकुशलता में सुधर के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं।