करोना काल में ‘प्रयास’ की सेवाएं प्राप्त करने के सुरक्षित तरीकें

करोना काल में ‘प्रयास’ की सेवाएं प्राप्त करने के सुरक्षित तरीकें

वर्तमान में करोना से संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ चुका है और इसकी एक के बाद एक नई लहर आ रही है और यह कह पाना अत्यंत कठिन है कि यह समस्या कब पूरी तरह समाप्त होगी। अतः आवश्यक सावधानी के साथ हमारी जीवन चलता रहना चाहिए और हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहनी चाहिए। इस स्थिति को ध्यान में रखकर ‘प्रयास’ की विभिन्न सेवाएँ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं तथा अपने अतिरिक्त समय का दान करके गतिविधि भागीदार के रूप में ‘प्रयास’ को सहायता प्रदान करने के इच्छुक व्यक्तिओं एवं संस्थाओं को निम्न सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए एवं केद्र एवं राज्य सरकार की अधिकृत संस्थाओं या प्राधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करना चाहिए ताकि ‘प्रयास’ के उपभोक्ता, कर्मचारी एवं गतिविधि भागीदार पूर्णतया सुरक्षित रहें।

  1. ‘प्रयास’ के किसी ‘कर्मचारी’ या गतिविधि भागीदार से आमने सामने मिलते समय तथा व्यक्तित्व जागरूकता सेमीनार, समूह व्यक्तित्व परीक्षण या ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ में भाग लेते समय प्रदत्त गुणवता वाला फेस मास्क उचित ढंग से अवश्य लगाएं तथा दो गज की सुरक्षित दूरी अवश्य बनाए रखें।
  2. अपने हाथों से किसी भी वस्तु को छूने के बाद अच्छी गुणवत्ता वाला सैनीटाइजर से अपने हाथों को 20 सेकेंड्स से अधिक समय तक अवश्य धोएं और बीच बीच में भी अपना हाथ धोते रहें।
  3. ‘प्रयास’ की किसी भी सेवा को प्राप्त करने के लिए ‘प्रयास’ के साथ विचार-विमर्श के बाद तय सेवा शुल्क का आन लाइन भुगतान करने के बाद ‘प्रयास’ के अधिकारियों, गतिविधि भागीदारों तथा परामर्शदाताओं के साथ वीडियो काल के माध्यम से वांछित सेवा प्राप्त करें।
  4.   अकेले में व्यक्तित्व परीक्षण में भाग लेने के लिए पहले प्रश्न पत्रों के बंडल को डाक से प्राप्त होते ही पहले उसे कीटाणु रहित करें और फिर उसे 24 घंटे अलग रखने के बाद ही उसका उपयोग बंडल के साथ प्राप्त या अलग से बताये गए अनुदेशों के अनुसार करें।
  5. पूरे करोना काल में दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए ‘व्यक्तित्व जागरूकता सेमीनार’ तथा ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ के प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 10 होगी। प्रयास फाउंडेशन कोर्स’ के लिए आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण एवं उसके बाद इस कोर्स में किये जा रहे विचारमंथन के समय भी दो गज की दूरी और फेस मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें।
  6. संचार, चर्चा एवं परामर्श के लिए यथासंभव डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें। सन्देश देने और वीडियो परामर्श के लिए व्हात्सप्प नबर 8127569995 का उपयोग किया जा सकता है।

‘प्रयास’ यह कामना करता है कि आप अपने घर पर रहेगें  और सभी सावधानियां बरतते हुए सुरक्षित रहेगें।