निशुल्क वेबिनार
Day(s)
:
Hour(s)
:
Minute(s)
:
Second(s)
क्यों आप को यह वेबसाइट अवश्य देखनी चाहिए?
प्रतेक व्यक्ति एक अपने लिए एक ऐसा भविष्य अवश्य चाहता है जो शांतिपूर्ण, आनंदपूर्ण हो तथा वह अपने अध्ययन, कार्य एवं पेशे में वांछित सफलता भी प्राप्त कर सके। ऐसे सकारात्मक भविष्य के निर्माण की क्षमता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुछ मौलिक गुणों का मौजूद होना या सम्यक रूप से विकसित होना आवश्यक है। किसी भी व्यक्ति की मानसिक बुद्धिमत्ता के वर्तमान स्तर के इतर उसके व्यक्तित्व के विकासं के लिए विशेष रूप के नियोजित विकास प्रक्रिया अपनाकर उसके व्यक्तित्व को स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित, स्व-नियंत्रित एवं परिणाममुखी बनाया जा सकता है। ‘प्रयास’ व्यक्तित्व निर्धारण, स्व-विश्लेषण, स्वाध्याय, विचार-मंथन, आत्म-शोध, परामर्श एवं व्यक्तिगत मार्गदर्शन जैसी सुनियोजित परन्तु व्यक्ति-केद्रित प्रक्रियाओं को अपनाकर अपने उपभोक्ताओं के व्यक्तित्व के समेकित विकास के माध्यम से उन्हें एक सकारात्मक भविष्य निर्माण में सहायता करता है। यह प्रक्रिया अधिकांशतः डिजिटल और कभी कभी भौतिक माध्यम से भी संपन्न की जाती है। इसका सेवा शुल्क ‘कोई लाभ नहीं, कोई हानि नहीं’ और ‘अंतर-सहायता’ के दो सिद्धांतों के आधार पर इस प्रकार निर्धारित किया जाता है कि उपभोक्ता अपनी भुगतान क्षमता के आधार पर ही भुगतान करके हमारी सेवाओं का उपभोग कर सके। कृपया इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री को ध्यान से पढ़े और स्वयं अपना, अपने परिवार के सदस्यों एवं अपनी संस्था के कर्मचारियों/प्रबंधकों के व्यक्तित्व को परिणाममुखी बनाने के लिए हमसे संपर्क करें। दूसरे यदि अपने वर्तमान कार्यों को पूर्ण करने के बाद आप के पास कुछ खाली समय है तो उसका दान ‘प्रयास’ को करके आप हमारे गतिविधि-भागीदार के रूप में कार्य करके न केवल कुछ अतिरिक्त आय कर सकतें हैं बल्कि समाजिक प्रतिष्ठा एवं आत्म-संतुष्टि भी प्राप्त कर सकतें हैं।
किसे क्या देखना चाहिए ?
- विद्यार्थी
- वयस्क/परिवार प्रमुख
- अध्यापक
- अभ्यर्थी – व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक
- अभ्यर्थी – विशेषज्ञ
- शैक्षणिक संस्थान
- सरकारी संस्थान
- वाणिज्यिक संस्थान
- गैर-वाणिज्यिक संस्थान
महत्वपूर्ण लिंक
‘प्रयास’ के बारे में
हम सभी अपनी रूचि के अनुसार अपना एक ऐसा भविष्य अवश्य निर्मित करना चाहते है जो शांति एवं आनंद से परिपूर्ण हो और हम अपने जीवन में सामान्य सफलता और अपनी नौकरी या पेशे में वांछित सफलता प्राप्त कर सकें। प्रतेक व्यक्ति का व्यक्तित्व किसी अन्य व्यक्ति से मौलिक रूप से भिन्न होता है। इस भिन्नता के बावजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने जीवन में वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए उसके व्यक्तित्व में कुछ मौलिक गुणों की मौजूदगी या इनका समुचित रूप से विकसित होना अति आवश्यक है। मानसिक बुद्धिमत्ता, जो काफी हद तक व्यक्ति की आनुवांशिक जड़ों या पिछले संस्कारों पर निर्भर करती है, के निरपेक्ष उसके व्यक्तित्व को स्व-उत्प्रेरित, स्व-संचालित एवं परिणामोन्मुख बनाया जा सकता है।
‘प्रयास व्यक्तित्व विकास सेवा (प्रा.) लि. इच्छुक व्यक्तियों के व्यक्तित्व के परीक्षण, रेखांकन, परामर्श एवं विकास कार्य में संलग्न है। परीक्षण एवं रेखांकन द्वारा उनके व्यक्तित्व की विशिष्टताओं जिसमे उनकी बुद्धिमत्ता का स्तर और अन्य क्षमताओं एवं कमजोरियों का पता लगाकर उनके व्यक्तित्व के समेकित विकास की एक योजना तैयार करके ‘प्रयास फाउंडेशन कोर्स (समेकित व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम) के उचित प्रारूप के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का नियोजित विकास किया जाता है ताकि वें अपनी इच्छानुसार अपने भविष्य का निर्माण स्वयं कर सकें।
इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को होने वाले संभावित लाभों में, अपने व्यक्तित्व की बेहतर समझ, अपने जींवन के वर्तमान सोपान के महत्त्व की समझ, आत्म-अनुशासन में सुधार, बेहतर समय-प्रबंधन, अपने परिवार के सदस्यों, सगे-संबधियों, मित्रों और अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर सम्बन्ध, जीवन का सफल प्रबंधन,अपने अध्ययन एवं नौकरी पेशे में सफलता, प्रसन्नता एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि आदि शामिल हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप को हमारी सेवाओं के वर्तमान शुल्क का भुगतान करने की अपनी क्षमता को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योकि हम अपनी विभिन्न सेवाओं का शुल्क ‘कोई लाभ नहीं कोई हानि नहीं’ और ‘अंतर-सहायता’ के दो सिद्धांतों के आधार पर निर्धारित करते है। अतः हम आप की आर्थिक स्थिति या भुगतान क्षमता को ध्यान में रखकर आप द्वारा ‘प्रयास’ को देय शुल्क का निर्धारण करते हैं। इस संबंध में और अधिक स्पष्टता के लिए हमारी मूल्य निर्धारण निति का अवलोकन करें।
अपनी सेवाओं की लागत को न्यूनतम करने के लिए हम सामाजिक चेतना के धनी व्यक्तियों, जिनके पास अपने वर्तमान कार्यों एवं जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद कुछ अतिरिक्त समय उपलब्ध है, से उनके माध्यम से ‘प्रयास’ को प्राप्त सकल आय में हिस्सेदारी के माध्यम से नाम-मात्र आय के एवज में उनसे समयदान प्राप्त करतें हैं। वें अपने अतिरिक्त समय का उपयोग एक स्व-रोजगार के अबसर के रूप में करके हमारे अंशकालिक गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करते हैं।
इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री की सूची और इसपर उपलब्ध चेकलिस्ट की जांच करके आप इस वेबसाइट की अपने लिए उपयोगिता जान सकतें हैं। किसे क्या देखना चाहिए के वेब पृष्ट पर जाकर अपने से संबंधित सूचना सामग्री आसानी से देख सकतें हैं और आगे की कार्यवाही के लिए हमसे संपर्क कर सकतें हैं। इस वेबसाइट के सामान्य दर्शक, विद्यार्थी, अभिभावक, शैक्षणिक सस्थानों के प्रमुख, अन्य संस्थानों के प्रमुख, अपने अतिरिक्त समय का दान करके हमारे गतिविधि भागीदार के रूप में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति, अनुबंध के माध्यम से कार्य कराने वाली व्यक्ति या सस्थाएं, अनुबंध के माध्यम से कार्य करने वाले ठेकेदार व्यक्ति या संस्थाएं, अपनी सस्था की प्रबंधकीय प्रणालियों की आवधिक समीक्षा करवाने किए इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं अपने लिए लिखे गए पत्र पढ़कर अपने लिए ज्यादा सटीक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं और इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री पढ़कर या तो हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं या हमारे गतिविधि भागीदार बनकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकतें हैं। यदि आप की कोई शंका है तो अपने लिए उपलब्ध ‘प्रायः पूंछे जाने वाले प्रश्न’ पढ़कर उसे दूर कर सकतें हैं। हमारा यह विश्वास है कि यह सभी के लिए एक जीत का एक अवसर है जिसका लाभ आप सभी अवश्य उठायेगें और अपना स्वयं का एवं अपने परिवार के सदस्यों, खासकर बच्चों के जीवन को सफल बनायेगें।