प्रयास विचार मंच
संचालन नियमावली
(Working Rules)
उद्देश्य
इस मंच के गठन एवं संचालन का मुख्य उद्देश्य मानव व्यक्तित्व एवं इसके विकास से जुड़े मुद्दों, समस्याओं और उनके समाधान में रुचि रखने वाले विषय विशेषज्ञों एवं अन्य लोगों को इनपर समय समय पर उन्मुक्त चर्चा करके एक आम सहमति कायम करने और इनके प्रति सामाज में जागरूकता पैदा करके देश की आर्थिक विकास की गति में तेजी लाने, आर्थिक विषमता में कमी लाने और सामान्य लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एक सक्रीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराना है।
Objective:
The basic objective of the constitution and operation of this forum is to provide an interactive digital platform to subject experts and other persons interested in frank exchange of views on issues, problems and solutions related to human personality and its development in order to generate a consensus and increase awareness about these in general public for fast tracking the economic development of the country, reducing economic disparities and improving quality of life of common man.
सदस्य संख्या/ Strength of membership:
असीमित/Unlimited
चर्चा की आवृति/Frequency of Discussions:
मासिक या सदस्यों के निर्णय के अनुसार/ monthly or as decided by members
सामान्य संचालन नियम/General Operating Rules
- यह एक शुद्ध रूप से एक गैर-राजनैतिक और धर्म-निरपेक्ष मंच होगा। This platform is purely non-political and secular.
- किसी भी स्थिति में ऐसे विषय पर चर्चा नहीं होगी जो विघटनकारी हो और सामाजिक समरसता को खतरे में डालता हो। Under no circumstances any such subject will be discussed which is likely to disturb social peace and harmony and is divisive in nature.
- सत्र विशेष में किस विषय पर चर्चा की जाय इसका प्रस्ताव संयोजक द्वारा रखा जाएगा। लेकिन सदस्यों के बीच इसको लेकर मतभेद होने पर उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत के फैसला होगा जिसमे संयोजक द्वारा मतदान नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर किसी विषय के पक्ष और विपक्ष बराबर मत आये तो संयोजक जिस पक्ष में मत देगा उससे विषय पर चर्चा होगी। इसके लिए किसी न्यूनतम सदस्य संख्या का प्रावधान नहीं होगा। Topic of discussion in a particular session will be proposed by the Convener. However in case of difference of opinion amongst the members, the topic will be selected through casting of vote in favor or against a topic through simple majority of members present and voting. In normal circumstances convener will not participate in voting. However in case a tie, Convener will cast his vote in favor or against the topic proposed to be discussed. There will be no minimum number of members prescribed for it.
- प्रतेक सत्र में हो रही चर्चा का संचालन एवं नियंत्रण संयोजक करेगें और उनका निर्णय मान्य होगा। संयोजक की अनुपस्थिति में उस सत्र में मौजूद सदस्य एक वैकल्पिक संयोजक चुनेगें जो आम सहमति या सामान्य बहुमत से चुना जाएगा जो मात्र उसी सत्र के लिए संयोजक का कार्य करेगा। The discussion would be conducted and regulated by the Convener and his/her decision will ne final. In the absence of Convener, the members present in that session would elect a member to work as Convener either through consensus or through simple majority. He or she would work as Convener for only that session.
- चर्चा सत्र की तिथि और समय आदि संयोजक द्वारा अधिघोषित किया जाएगा और सभी सदस्यों को कम से कम 15 दिन पहले मीटिंग का कोड इमेल या whatappव्हात्सप्प द्वारा भेजा जाएगा। The date and time of discussion will be notified by the Convener and the meeting code or link will be sent to all members at least 15 days in advance through email or Whatsapp.
- चूँकि रविवार को सभी की छुट्टी रहती है अतः सामान्यतया उसी दिन 11 बजे से चर्चा सत्र रखा जाएगा। लेकिन सदस्यों की सहमति से किसी अन्य दिन भी और किसी अन्य समय भी चर्चा सत्र रखा जा सकता है। Since Sunday in holiday for everybody, the discussions would be normally scheduled on Sundays from 11 AM. However with the consent of members it can be scheduled on any other day at any time.
- चर्चा शुरू करने के लिए अधिकतम 15 मिनट का इन्तजार किया जाएगा और उसके बाद सत्र आरम्भ कर दिया जाएगा। कोई भी सदस्य किसी भी स्टेज पर ज्वाइन कर सकता है। Maximum waiting time before starting discussion will be 15 minutes and discussion will be started after that. Members can join any time during the session.
- सामान्य रुप से एक सत्र 3 घंटे का होगा जो सत्र के प्रतिभागी सदस्यों की सहमति से घटाया या बढ़ाया जा सकता है। Normal duration will be 3 hours however it can be decreased or increased with the consent of members attending the session.
- कोई भी सदस्य संयोजक की अनुमति से ही अपनी राय व्यक्त कर सकता है और जब कोई सदस्य अपना मत प्रकट कर रहा हो तो कोई अन्य सदस्य बीच में नहीं बोलेगा। बोल रहे सदस्य की बात समाप्त हो जाने पर वह संयोजक की अनुमति लेकर अपनी राय व्यक्त कर सकता है। Members can express their views only after taking permission of the Convener. No member can interrupt a member in between when he or she is speaking. On conclusion of his viewpoint, he can express his opinion after taking permission of the Convener.
- चर्चा के दौरान सदस्यों की भाषा संयत, नम्र और शालीन होगी। अगर कोई सदस्य संयोजक के बार बार अनुरोध करने पर भी भाषागत शालीनता नहीं रखता है तो उसकी मंच की सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी। During discussion members would ensure politeness of language. If a member fails to maintain the decorum even after repeated request of the Convener to do so, he or she will be expelled from the forum.
आपसी सहमति से इन नियमों में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकतें हैं। These rules can be changed through mutual consultation.